BIG NEWS : सडक सुरक्षा माह, विधायक ने दिखाई हरी झंडी, तो जागरूकता फैलाने निकले NCC केडेट्स, हाथों में तख्ती लेकर दिया ये संदेश, आखिर किन प्रयासों में जुटी है नीमच की यातायात पुलिस, पढ़े खबर
सडक सुरक्षा माह
नीमच। सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संपूर्ण म.प्र. में दिनांक 01 से 31 जनवरी तक तक “सडक सुरक्षा माह 2025 परवाह” थीम अंतर्गत सडक दुर्घटनाओं में मृत्यु दर 10 प्रतिशत तक कम करने के उददेश्य से लोगो को यातायात के नियमो के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में एसपी अंकित जायसवाल, एएसपी नवलसिंह सिसोदिया, सीएसपी अभिषेक रंजन के निर्देशन में यातायात प्रभारी उर्मिला चौहान एवं टीम द्वारा एनसीसी कैडेट के साथ यातायात जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को पुलिस कंट्रोल रूम से विधायक दिलीप सिंह परिहार ने हरी झण्डीे दिखाकर रवाना किया। रैली को रवाना करने से पूर्व एएसपी नवल सिंह सिसोदिया एवं सीएसपी अभिषेक रंजन द्वारा सभी एनसीसी कैडेट एवं पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को यातायात के नियमो का पालन करने की शपथ दिलाई गई।
यातायात जागरूकता रैली कंट्रोल रूम से रवाना होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुन कंट्रोल रूम पर आकर समाप्त हुई। जागरूकता रैली में यातायात विभाग द्वारा यातायात जागरूकता रथ तैयार किया गया जो जिले के सभी अनुभागो में भ्रमण कर लोगो को यातायात नियमो के प्रति जागरूक करने का कार्य करेगा।
यातायात जागरूकता रैली में थाना प्रभारी यातायात सुश्री उर्मिला चौहान, केंट थाना प्रभारी पुष्पा चौहान, थाना नीमच सिटी प्रभारी विकास पटेल, बघाना थाना प्रभारी निलेश अवस्थी, सुबेदार सोनू बडगुर्जर, सुबेदार धर्मेन्द्र सिंह गौर, सुबेदार सुरेश सिसोदिया एवं थाना यातायात का समस्तु स्टॉफ एवं कंट्रोल रूम का बल उपस्थित रहा।