NEWS: कबीर जयंती पर काव्य गोष्ठी आज, प्रबुद्धजन व साहित्य प्रेमी होंगे शामिल, पढ़े खबर
कबीर जयंती पर काव्य गोष्ठी आज, प्रबुद्धजन व साहित्य प्रेमी होंगे शामिल, पढ़े खबर

नीमच। जिले की साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था कृति द्वारा अखिल भारतीय साहित्य परिषद जिला नीमच के सहयोग से कबीर जयंती के मौके पर 4 जून रविवार को रात्रि करीब 8 बजे काव्य गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
कृति संस्था के अध्यक्ष इंजीनियर बाबूलाल गौड़ व सचिव डॉ विनोद शर्मा ने बताया कि काव्य गोष्ठी रविवार को एलआईसी चौराहा स्थित राजराजेश्वर भगवान श्री परशुराम मंदिर में वरिष्ठ सदस्य ओमप्रकाश चौधरी के सौजन्य से आयोजित की जाएगी, जिसमें जिले व शहर के साहित्य एवं काव्य के क्षेत्र से जुड़े प्रबुद्धजन व साहित्य प्रेमी शामिल होंगे।
अध्यक्ष गौड़, सचिव डॉ शर्मा एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ जीवन कौशिक ने काव्य गोष्ठी में अधिक से अधिक प्रबुद्धजनों व नागरिकों से उपस्थिति दर्ज कराकर सहभागिता करने की अपील की है।