NEWS : नारायणी सेना द्वारा निकाली जाएगी भव्य वाहन रैली, प्रदेश पदाधिकारी देंगे प्रशिक्षण, गांव-गांव पहुंच रहा आमंत्रण अभियान, 18 नवंबर को नीमच में मनाया जाएगा यादव शौर्य दिवस, पढ़े खबर

नारायणी सेना द्वारा निकाली जाएगी भव्य वाहन रैली

NEWS : नारायणी सेना द्वारा निकाली जाएगी भव्य वाहन रैली, प्रदेश पदाधिकारी देंगे प्रशिक्षण, गांव-गांव पहुंच रहा आमंत्रण अभियान, 18 नवंबर को नीमच में मनाया जाएगा यादव शौर्य दिवस, पढ़े खबर

नीमच। अहीर यादव नारायणी सेना द्वारा आगामी 18 नवंबर को यादव शौर्य दिवस के अवसर पर नीमच टाउन हॉल परिसर में एक भव्य आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर भव्य वाहन रैली निकाली जाएगी, जिसके पश्चात प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी समाज के युवाओं को प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से यह बताएंगे कि समाज को एकजुट कर कैसे आगे बढ़ाया जाए।

कार्यक्रम में यदुवंशी भगवान श्रीकृष्ण के वंशजों के गौरवशाली इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डाला जाएगा। प्रशिक्षण सत्र के बाद भोजन एवं प्रसादी का कार्यक्रम भी रखा गया है। इस आयोजन को लेकर नीमच जिला नारायणी सेना अध्यक्ष हरीश अहीर के नेतृत्व में लगातार गांव-गांव जाकर समाजजनों को पीले चावल एवं आमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक संख्या में समाजजन कार्यक्रम में शामिल होकर आयोजन को सफल बना सकें।

इसी क्रम में सेना का 10 वाहनों का काफिला बरखेड़ा, कमलिया, जावद, बावल, लालपुर, लोद, चौखानखेड़ा, नयागांव, गणेशपुरा, फाचर अहिरान, वासीया और मालियाखेड़ी सहित कई गांवों का दौरा कर चुका है। गांवों में पहुंचने पर समाजजनों ने नारायणी सेना का पारंपरिक स्वागत किया। सिर पर साफा पहनाकर और पीतांबरी दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया गया। इस दौरान गांवों के लोगों ने आश्वासन दिया कि वे 18 नवंबर को नीमच में आयोजित इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होंगे।

गांव-गांव में “जय यादव, जय माधव, जय श्रीकृष्ण, जय नारायणी सेना” के नारों से वातावरण गूंज उठा। इस आयोजन की तैयारियों में जिला, तहसील, नगर एवं ग्रामीण कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में एकता, शिक्षा, और संगठन की भावना को मजबूत करना है, ताकि आने वाली पीढ़ियाँ अपने इतिहास और विरासत पर गर्व कर सकें।