BIG BREAKING: नीमच में फिर चैन स्नैचिंग, इस बार पूर्व नपाध्यक्ष को बनाया निशाना, बाइक सवारों ने दिया वारदात को अंजाम, केंट पुलिस मौके पर, जाने- कब, कहां और कैसे हुई लूट...! पढ़े ये खबर

नीमच में फिर चैन स्नैचिंग, इस बार पूर्व नपाध्यक्ष को बनाया निशाना, बाइक सवारों ने दिया वारदात को अंजाम, केंट पुलिस मौके पर, जाने- कब, कहां और कैसे हुई लूट...! पढ़े ये खबर

BIG BREAKING: नीमच में फिर चैन स्नैचिंग, इस बार पूर्व नपाध्यक्ष को बनाया निशाना, बाइक सवारों ने दिया वारदात को अंजाम, केंट पुलिस मौके पर, जाने- कब, कहां और कैसे हुई लूट...! पढ़े ये खबर

नीमच। (रिपोर्ट- अभिषेक शर्मा, राजू नागदा ''दास्सा'')। शहर की इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष के साथ अज्ञात बदमाशों ने चैन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया है। वारदात को अंजाम देने के बाद अज्ञात बदमाश मौके से फरार हो गए, घटना की जानकारी पर केंट थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची है। 

घटनाक्रम मंगलवार शाम करीब 7.15 बजे की भुतेश्वर महादेव मंदिर के समीप की बताई जा रही है। यहां रोजाना की तरह पूर्व नगर पालिका नीता-हरीश दुआ भुतेश्वर मंदिर से दर्शन कर अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान बिजली ऑफिस की और से बाइक सवार दो अज्ञात बदमाश नीता दुआ के समीप से गुजरे, और फिर सामने से बाइक को यूटर्न कर फिर से नीता दुआ के पास आए, और उनके गले से सोने की चैन खींचकर मौके से फरार हो गए। 

नीता दुआ कुछ समझ पाती, उससे पहले ही बदमाशों ने वारदात को अंजाम दे डाला। फिर दुआ ने अपने परिजनों सहित केंट पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही केंट पुलिस मौके पर पहुंची है। 

गौरतलब है कि राजस्व कॉलोनी यह मार्ग मुख्य मार्गो में से एक है। यहां रोजाना कॉलोनी के रहवासी शाम को मंदिर जाते और रात में टहलते भी है। पूर्व में भी इसी मार्ग पर चैन स्नैचिंग की चार से पांच वारदाते सामने आ चूकी है। हालांकि उनमें पुलिस को सफलता भी हाथ लगी है। अब फिर यह एक और चैन स्नैचिंग की वारदात इसी मार्ग पर हो गई।