BIG NEWS : हवां में लहराती मौत पहुंची खेत तक, फिर धनसिंह को ले लिया चपेट में, चंद मिनटों में हो गई अकाल मौत, आज जिला अस्पताल में हुआ पीएम, घटना मोकड़ी गांव की, कुकड़ेश्वर पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर

हवां में लहराती मौत पहुंची खेत तक

BIG NEWS : हवां में लहराती मौत पहुंची खेत तक, फिर धनसिंह को ले लिया चपेट में, चंद मिनटों में हो गई अकाल मौत, आज जिला अस्पताल में हुआ पीएम, घटना मोकड़ी गांव की, कुकड़ेश्वर पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर

नीमच। जिले के कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, सोमवार को मृतक का पीएम जिला अस्पताल में हुआ। गांव में हुई इस दुखद घटना को लेकर परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाएं है। 

जिला अस्पताल चौकी से मिली जानकारी के अनुसार, कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम मोकड़ी निवासी धनसिंह पिता भेरूसिंह राजपुत (45) रविवार दोपहर अपने खेत पर काम कर रहे थे। इसी दौरान वें करंट की चपेट में आ गए। परिजन धनसिंह को पहले मनासा शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से उन्हें रैफर कर दिया गया, और नीमच जिला अस्पताल में लाने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सोमवार को मृतक का पीएम होने के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है। वहीं कुकड़ेश्वर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की है। 

परिजनों ने बिजली विभाग पर लगाएं आरोप- 

मामले को लेकर मृतक के परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाएं है। उनका कहना है कि, खेत के उपर से गुजर रहे बिजली के तार बार-बार टूट जाते है, रविवार दोपहर करीब तीन बजे भी बिजली का तार टूटा और जाली से टकरा गया। जिससे करंट फैल गया और धनसिंह राजपुत उसकी चपेट में आ गए। परिजनों ने शासन से मांग की है कि, मृतक धनसिंह विकलांग थे और उनकी पत्नी भी विकलांग है। ऐसे में पत्नी और बच्चों को शासन की तरफ से आर्थिक सहायता दी जाएं।