NEWS : शहरवासी अपने दस्तावेजों में कराएं ये काम, वरना नहीं मिलेगा शासन की योजनाओं का लाभ, नीमच नगर पालिका ने वार्डवार प्रभारी किए नियुक्त, पढ़े खबर
शहरवासी अपने दस्तावेजों में कराएं ये काम

नीमच l केंद्र व राज्य शासन की किसी भी योजना का लाभ लेने एवं राशन प्राप्त करने सहित शासकीय विभागों से संबंधित किसी भी कार्य के लिए समग्र आईडी की केवायसी होना अनिवार्य है। नगरीय क्षेत्र नगर पालिका में निवासरत किसी भी शहरवासी ने अगर अपने समग्रआईडी की केवायसी नहीं कराई है, तो वह नगर पालिका द्वारा नियुक्त अपने वार्ड के वार्ड प्रभारी से केवाईसी अवश्य करावे अन्यथा उन्हें राशन सहित शासन की किसी भी योजना का लाभ प्राप्त नहीं हो पाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए नगर पालिका परिषद के कार्यालय अधीक्षक कन्हैयालाल शर्मा ने एक प्रेस नोट में बताया कि, नगर पालिका परिषद द्वारा शहर के सभी वार्डों में समग्र आईडी की केवाईसी के लिए वार्ड प्रभारी को अपने-अपने वार्ड में जाकर केवाईसी करने के निर्देश दिए गए है। जिस भी शहरवासी ने अपने समग्र आईडी की केवाईसी नहीं करवाई है। वह वार्ड प्रभारी से केवाईसी करवा कर सहयोग प्रदान करें, समग्र आईडी की केवाईसी नहीं होने की दशा में अगर किसी भी हितग्राही को किसी योजना का लाभ प्राप्त नहीं होता है तो उसके लिए स्वयं हितग्राही जवाबदार होगा l