BIG BREAKING: महू-नीमच हाईवे पर हादसा, साइकिल सवार को बचाने में पलटी लक्जरी कार, पूरी तरह हुई क्षतिग्रस्त, अंदर बैठे लोगों की इस हाईटैक फीचर ने बचा ली जान !... पढ़े खबर
महू-नीमच हाईवे पर हादसा, साइकिल सवार को बचाने में पलटी लक्जरी कार, पूरी तरह हुई क्षतिग्रस्त, अंदर बैठे लोगों की इस हाईटैक फीचर ने बचा ली जान !... पढ़े खबर
(रिपोर्ट- दीपक बैरागी)
नीमच। महू-नीमच हाईवे पर आज सुबह एक सड़क हादसा हुआ है। हाईवे पर साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में एक लक्जरी कार पलट गई, हादसे के दौरान कार में मौजूद एयरबैग खुलने के चलते किसी को गंभीर चोट नहीं आई। घटनाक्रम मंगलवार सुबह करीब 9 बजे का महू-नीमच हाईवे स्थित मंदसौर बायपास के समीप का बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार राजस्थान शादी समारोह में शामिल होने के बाद कार सवार एक परिवार खंड़वा लौट रहा था। उसी दौरान महू-नीमच हाईवे स्थित मंदसौर बायपास से करीब एक किलोंमीटर जावरा की और एक साइकिल सवार कार से सामने आ गया। इस पर कार के चालक ने अचानक से सुधबूध भूल गया, और साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में कार पलट गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना भयानक था कि, कार लाखों की लक्जरी कार चारों और से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। लेकिन गनीमत यह रहीं कि, हादसा होते ही कार में मौजूद एयरबैग खुल गए, और इसी कारण कोई जनहानी नहीं हुई, हां, हादसे के दौरान कार में सवार महिला को मामूली चोट आने की जानकारी सामने आई, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से निजी अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही संबंधित थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची, और मामले की जांच शुरू की।