BIG NEWS: पुलिस वाहन को नहीं दी साइड, दिखी लाल-नीली बत्ती, तो वाहन छोड़ भागा तस्कर, फिर कंटनेर की तलाशी में खुला स्मगलिंग का बड़ा राज...! पढ़े मंदसौर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

पुलिस वाहन को नहीं दी साइड, दिखी लाल-नीली बत्ती, तो वाहन छोड़ भागा तस्कर, फिर कंटनेर की तलाशी में खुला स्मगलिंग का बड़ा राज...! पढ़े मंदसौर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

BIG NEWS: पुलिस वाहन को नहीं दी साइड, दिखी लाल-नीली बत्ती, तो वाहन छोड़ भागा तस्कर, फिर कंटनेर की तलाशी में खुला स्मगलिंग का बड़ा राज...! पढ़े मंदसौर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

मंदसौर। एसपी अनुराग सुजानिया द्वारा अपराध तथा मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियो पर नियंत्रण एवं प्रभावी कार्यवाही किये जाने के संबंधी निर्दश दिए गए है। जिस पर कार्यवाही करते एवं एएसपी गौतम सोलंकी, नगर पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह के मार्गदर्शन तथा जितेन्द्र पाठक थाना प्रभारी थाना वायडी नगर के कुशल नेतृत्व पुलिस टीम ने बड़ी कार्यवाही की है। 

जानकारी के अनुसार उनि. गौरव लाड़ द्वारा भ्रमण के दौरान एम.आई.टी. चौराहा मदंसौर पर दिनांक 19 मई को एक कंटेनर क्रमांक- NL.01.AC.3550 का चालक पुलिस की गाडी को देखकर साइड नहीं दे रहा था। जिसे रोकने का प्रयास किया, तो कन्टेनर को पलटाकर रोड पर खडा कर चालक कुदकर झाडियो मे भाग गया, जो तलाशी पर भी नहीं मिला। 

जिसके बाद पुलिस ने कंटनेर की पंचानो के समक्ष तलाशी ली, तो उसमे 9 कट्टो में भरा कुल 180 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा किमती 3,60,000 रुपये मिला। जिसे विधीवत जप्त कर अज्ञात चालक के विरुद्ध धारा 8/15 एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। साथ ही कंटनेर में डोडाचुरा के अतिरिक्त जे.के.कंपन्नी के कुल 585 नग न्यु टायर किमती 38,00,000 रुपये करीब मिले। जिन्हे भी मौके से जप्त किया गया, और आगे की जांच शुरू की गई। 

सराहनीय कार्य- 

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र पाठक, उनि. गौरव लाड, प्रआर दिनेश धाकड, आरक्षक दीपक मीणा, भुपेन्द्र सिंह और शौकिन का सरहानीय योगदान रहा।