OMG: नीमच मंडी में फिर लाल गुलाब गैंग का बड़ा कारनामा, किसान की उपज पर किया हाथ साफ, एक मौके से तो दूसरा बस स्टेण्ड से पकड़ाया, अब बघाना पुलिस जुटी जांच में

नीमच मंडी में फिर लाल गुलाब गैंग का बड़ा कारनामा, किसान की उपज पर किया हाथ साफ, एक मौके से तो दूसरा बस स्टेण्ड से पकड़ाया, अब बघाना पुलिस जुटी जांच में

OMG: नीमच मंडी में फिर लाल गुलाब गैंग का बड़ा कारनामा, किसान की उपज पर किया हाथ साफ, एक मौके से तो दूसरा बस स्टेण्ड से पकड़ाया, अब बघाना पुलिस जुटी जांच में

नीमच। प्रदेश में अव्वल मानी जाने वाली नीमच की कृषि उपज मंडी में एक बार फिर लाल गुलाब (उपज चोर) गैंग ने एक किसान की डेढ़ क्विंटल मैथी पर हाथ साफ कर दिया। लेकिन इस बार सुरक्षाकर्मियों की चौकसी आगे इनकी कारस्तानी फैल हो गई और दोनों ही चोर पकड़े गये। जिन्हें बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार गुरूवार की अल सुबह  7.00 बजे के करीब लाल गुलाब (उपज चोर) गैंग के दो हम्मालों मैथी पर हाथ साफ करने के बाद गेट नम्बर एक से बाहर निकल रहे थे। इसी बीच वहां उपस्थित सुरक्षाकर्मियों दौलत राम गायरी, शांति लाल गुर्जर, गणपत गुर्जर, निर्भय गुर्जर की नजर इन पर पड़ गई।

जहां इन्होंने एक चोर को तो वहीं पकड़ लिया। लेकिन दूसरा चोरी का माल ऑटो में रख वहां से फरार हो गया। जिसे बाद में सुरक्षाकर्मियों ने पीछा कर बस स्टेण्ड से माल सहित पकड़ा। बाद में दोनों चोरों चांद मोहम्मद पिता ताज मोहम्मद एवं सद्दाम पिता अब्दुल दोनों निवासी नाका नंबर 4 बघाना को मंडी कार्यालय लाया गया। जिसके बाद मंडी इंस्पेक्टर समीरदास द्वारा इसकी सूचना पर बघाना पुलिस सुपुर्द किया गया।