NEWS : मनासा-कंजार्डा रोड़ पर हादसा, आपस में ऐसे भिड़े बाइक सवार, कन्हैयालाल की हालत गंभीर, प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल किया रेफर, पढ़े खबर
मनासा-कंजार्डा रोड़ पर हादसा
रिपोर्ट- मनीष जोलान्या
मनासा। मनासा-कंजार्डा रोड पर पड़दा के समीप राजपूताना ढाबे के पास सोमवार दोपहर करीब 03 बजे दो बाइक की आमने-सामने जबरदस्त हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी थाना 108 एंबुलेंस को दी। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस पायलट नितिन राठौर मौके पर पहुंचे और घायलों को मनासा शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचे।

जहां पर डॉक्टरों द्वारा रमेश चंद्र पिता ऊकार लाल गवारिया (60) निवासी मनासा का उपचार कर भर्ती किया गया। वहीं घटना में गंभीर घायल कन्हैयालाल पिता लाल प्रजापति (35) निवासी नागदा गंभीर घायल हो गए, जिन्हें उपचार के बाद तत्काल मंदसौर रेफर किया। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
