NEWS: विकास यात्रा का शहर के इन क्षेत्रों में रुख, सांसद एवं विधायक ने किया 2 करोड़ के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन, पढ़े खबर

विकास यात्रा का शहर के इन क्षेत्रों में रुख, सांसद एवं विधायक ने किया 2 करोड़ के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन, पढ़े खबर

NEWS: विकास यात्रा का शहर के इन क्षेत्रों में रुख, सांसद एवं विधायक ने किया 2 करोड़ के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन, पढ़े खबर

नीमच। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश सर्वांगीण विकास कर रहा है। शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने व विकास कार्यों की सौगात देने विकास यात्रा घर-घर तक पहुंच रही है। प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री शिवराज द्वारा प्रारंभ की गई योजनाएं नगर एवं गांव के विकास में अहम साबित हो रही है। संसदीय क्षेत्र का नीमच ऐसा शहर है, जिसमे दो केंद्रीय विद्यालय है, केंद्र द्वारा नीमच की नगर पालिका को 5 से 6 साल में 175 करोड़ से अधिक राशि विकास के लिए दी है। 

उक्त बात सांसद सुधीर गुप्ता ने भगवानपुरा चौराहे पर गुरूवार को विकास यात्रा की शुरूआत करते हुए कहीं। इस अवसर पर विधायक दिलीप सिंह परिहार, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार, एसडीएम ममता खेड़े, मुख्य नगर पालिका अधिकारी गरिमा पाटीदार, भाजपा नेता संतोष चौपड़ा, नपा उपाध्यक्ष रंजना करणसिंह परमाल, मंडल अध्यक्ष योगेश जैन, हेमन्त हरित, महेन्द्र भटनागर, आदित्य मालू, मीना जायसवाल, विश्वदेव शर्मा, संतोष पंजाबी, नगर पालिका सभापतिगण व पार्षदगण आदि भी मंचासीन थे। विकास यात्रा की शुरूआत कलश यात्रा के साथ हुई। पंडित दिनदयाल वाटिका पर स्वागत भाषण पूर्व एल्डरमेन संतोष पंजाबी व आभार दारासिंह यादव ने माना। वहीं गाडोलिया बस्ती में हरगोविन्द दीवान ने आभार व्यक्त किया। यात्रा के दौरान अनेक हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का हितलाभ वितरण किया गया व वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया। साथ ही स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।

विकास यात्रा में विधायक दिलीप सिंह परिहार ने कहा कि, विकास यात्रा के माध्यम से हम लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। बेटियों के मामा शिवराज सिंह लाड़ली बेटी के बाद अब लाड़ली बहना योजना भी प्रारंभ कर रहे हैं, जिसमें बेटियों का प्रतिमाह 1 हजार रूपये मिलेंगे। विकास यात्रा में लोगों की समस्याएं दूर की जा रही है, स्वच्छता और नशा मुक्ति के लिए भी लोगों को संकल्प दिलाया जा रहा है। गुरुवार को विकास यात्रा भगवानपुरा चौराहे से प्रारंभ हुई। तदपश्‍चात इंदिरा नगर मेन रोड़, दीनदयाल वाटिका, महाराणा प्रताप चौक चौराहा, ग्वालटोली चौराहा, गाड़ी लोहार बस्ती, श्री कृष्ण मंदिर ग्वालटोली, स्कीम नं. 36 ए एवं बी होते हुए स्कीम नं. 34 स्थित अमृत गार्डन पहुंची, जहां विकास यात्रा का रात्रि विश्राम हुआ। 

विधायक परिहार व अन्य अतिथिगणों ने विकास यात्रा के दौरान ग्वालटोली चौराहा गाड़ी लोहार बस्ती में 76.22 लाख की लागत से मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनक का भूमि पूजन किया एवं नुक्कड सभा को सम्‍बोधित किया। स्कीम नं. 36 ए में 62.79 लाख की लागत से डामरीकरण कार्य का लोकार्पण व 12.29 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। स्कीम नं 34 में 48.84 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। दिनदयाल वाटिका एवं गाडोलिया बस्ती में आयोजित कार्यक्रम में वार्ड पार्षद हरगोविन्द दीवान भी संजीवनी क्लिनिक के भूमिपूजन शामिल हुए व अपने वार्ड में प्रस्तावित विकास कार्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन स्वच्छता एम्बेसेडर विजय बाफना ने किया। विकास यात्रा की शुरूआत के पूर्व सभी अतिथिगणों, सभापतिगण व पार्षदगण का साफा बांधकर स्वागत किया। दिनदयाल वाटिका में अतिथिगणों ने पंडित दिनदयाल प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। वहीं स्पेन्ट्रा चौराहे पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। 

इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जैन पप्पू, सत्यनारायण गोयल, नपा सभापति दारासिंह यादव, धर्मेश पुरोहित, वंदना खण्डेलवाल, कुसुम जोशी, हेमलता धाकड, मेहरसिंह जाट, पूर्व सभापति मिश्रीलाल रियार, शौकीन पामेचा, हरलाल चौधरी, सतीष हांस, जनपद सदस्य रतनलाल मालावत, वासुदेव मेघवाल, पार्षदगण, जनप्रतिनिधि एवं बडी संख्‍या में वार्डवासी उपस्थित थे।