BIG NEWS: कांग्रेस प्रत्याशी उमरावसिंह गुर्जर लगातार पहुंच रहें आमजन के बीच, आशीर्वाद के साथ मिल रहा अपार समर्थन, गांव-गांव चौपालों का भी आयोजन, आज इन क्षेत्रों में तूफानी जनसंपर्क, पढ़े खबर
कांग्रेस प्रत्याशी उमरावसिंह गुर्जर लगातार पहुंच रहें आमजन के बीच
नीमच। जो कभी किसानों के बीच नहीं आया वह आपके वोट पाने का हकदार क्यों होना चाहिए। मालाखेड़ा-भाटखेड़ा फंटे पर निर्दोष किसानों को पीटा गया, अपने हक की लड़ाई लड़ रहे किसानों को मौत के घाट उतार दिया गया। क्या ऐसी सरकार कभी किसानों के भले के बारे में सोचती होगी। हमने कभी किसानों के साथ संघर्ष करने से मुंह नही मोड़ा और न भविष्य में कभी पीछे हटेंगे। आप साथ दीजिये, आपका भविष्य कांग्रेस ही सुरक्षित रख सकती है। यह बात नीमच विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी उमरावसिंह गुर्जर ने विभिन्न गांवों में जनसंपर्क के दौरान चौपालों पर कही।
उन्होंने कहा कि मालवा में किसान आंदोलन में 6 किसानों को गोली मार दी गई, विधायक के मुंह से आवाज तक नहीं निकली। विधायक के कार्यकाल में अन्याय, अत्याचार और भ्रष्टाचार बढ़ा है। विधायक के पास गिनाने के लिए कोई श्रेष्ठ उपलब्धि नहीं है। विधायक एक मेडिकल कॉलेज को गिनाकर झूठा श्रेय ले रहे हैं वह भी नीमच की जनता के साथ हमारे संघर्ष के परिणामस्वरूप कमलनाथ की देन है। अब आम मतदाता ही नहीं भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भी दलगत राजनीति से ऊपर उठकर परिवर्तन का निर्णय लिया है।
विधायक से शहर की ग्वालटोली के पास की एक पुलिया तक दो साल से नहीं बन पाई, नीमच में रेलवे स्टेशन के पास एक पुलिया लोगों के लिए उल्टा परेशानी का कारण बन गई है और विकास के बड़े बड़े दावे कर रहे हैं। शिवराजसिंह की तरह विधायक भी 15 साल में घोषणावीर बन गए हैं। नगरपालिका भ्रष्टाचार का अड्डा बन गई है। किसी भी विभाग के यही हाल है, पैसा दो और काम करवाओ, हर व्यक्ति परेशान हो रहा है और भाजपा के जनप्रतिनिधि मस्त हैं। अब आये गांव में तो सामने खड़े करके उनसे प्रश्न करो कि आपने गांव-शहर के लिए आखिर क्या किया, किसानों की आय क्यों नहीं बढ़ा पाए, कितने युवाओं को रोजगार दिया...?
मालखेड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी का जनसंपर्क प्रारंभ हुआ। ढोलपुरा, पिपलिया हाड़ा, बोरखेड़ी कला, पिपलिया चारण, नवलपुरा, चड़ोली, रानपुर, थडोली, जावी में घर-घर दस्तक देकर मतदाताओं का आशीर्वाद लिया। कई स्थानों पर उन्हें जामफल, केले, अमरूद आदि फलों से तोला गया। ग्रामीणों ने उमरावसिंह के जनसंपर्क के दौरान जबरदस्त उत्साह दिखाया।
इस अवसर पर ग्रामीण ब्लॉक एक के अध्यक्ष बलवंत पाटीदार, कारूलाल मेघवाल, पवनगिर गोस्वामी, पंडित घीसालाल नागदा, भेरूलाल नागदा, करण नागदा, शोभाराम मालवीय, हरगोविंद दीवान, सुरेश पाटीदार, मोहन विश्वकर्मा, योगेश पुरोहित, सुरेश धनगर मनासा, कमलसिंह, राधेश्याम नागदा, रमेश दास, सुखलाल मेघवाल, राकेश कंवर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
महिला कांग्रेस ने दी घर-घर दस्तक-
महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशा सांभर के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र में महिलाओं द्वारा विभिन्न वार्डो में घर-घर दस्तक देकर कांग्रेस प्रत्याशी उमरावसिंह गुर्जर के समर्थन में जोरदार प्रचार किया जा रहा है। महिलाओं ने टीआईटी कॉलोनी, राजस्व कॉलोनी, बंगला नम्बर 18, 8, 19, 21, 22 और स्किम नम्बर 36 ए में सघन जनसंपर्क कर मतदाताओं से भेंट की तथा कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल जनकल्याण की योजनाओं को विस्तार से बताया।
उमरावसिंह का जनसंपर्क आज इन गांवों में-
कांग्रेस प्रत्याशी उमरावसिंह का जनसंपर्क दौरा 6 नवंबर सोमवार को प्रातः 7.30 बजे हिंगोरिया से प्रारंभ होगा। इसके बाद वे बरखेड़ा सोंधिया, तालखेड़ा, बांसखेडा, सकरानी, बांसखेड़ी, आकली, कोटड़ी इश्तमुरार, दलपतपुरा, अघोरिया, बरखेड़ा, दोपहर 2.30 बजे जीरन में पहुंचेंगे, जहां कांग्रेस चुनाव कार्यालय का शुभारंभ होगा। इसके बाद जनसंपर्क किया जाएगा।