ELECTION NEWS : लोकतंत्र का महापर्व, नीमच के मित्तल परिवार ने रचा इतिहास, दादी से लेकर पोते तक, सभी ने किया सामूहिक मतदान, पेश की एकता की अनूठी मिसाल, पढ़े खबर
लोकतंत्र का महापर्व
मंदसौर। लोकतंत्र के इस महापर्व पर अब परिवार सहित मतदान करने की तस्वीरें भी सामने आने लगी है, जो परिवार में एकता से साथ लोकतंत्र के महापर्व पर मतदान करने का एक बड़ा संदेश दे रही है। जिससे कहीं ना कहीं जागरूकता भी फैल रही है।
दरअसल, राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी को एक कर्तव्य मानकर लोकसभा निर्वाचन में मंदसौर संसदीय क्षेत्र के नीमच शहर में मतदान कैंद्र क्रमांक- 109 पर क्षेत्र के मित्तल परिवार के सदस्यों ने एक साथ पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया।
आपकों बता दें कि, अभियोजन अधिकारी पारस मित्तल ने अपने परिवार सहित मतदान कैंद्र पर उपस्थित होकर मतदान किया। जिसमे सबसे बड़ी आयुवर्ग में 70 वर्षीय माताजी श्रीमती तीजादेवी ने मतदान किया, तो वहीं पहली बार परिवार के 20 वर्षीय रोनिश मित्तल ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया।