NEWS- अचानक हुई मौसम की मार, बारिश- ओले से फसलों को नुकसान, मुआवजे को लेकर जीरन तहसीलदार को CM के नाम सौपा ज्ञापन, पढ़े खबर.....
अचानक हुई मौसम की मार, बारिश- ओले से फसलों को नुकसान, मुआवजे को लेकर जीरन तहसीलदार को CM के नाम सौपा ज्ञापन, पढ़े खबर.....
जीरन :- भारतीय किसान यूनियन (भारत )के नेतृत्व मे , क्षेत्र के समस्त किसानो ने बेमौसम बारिश से क्षेत्र की नष्ट हुई फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए आज जीरन तहसीलदार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नाम एक ज्ञापन सौंपा
ज्ञापन को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मोहन सिंह जाट ने कहा कि जीरन और आसपास के क्षेत्र में बेमौसम बारिश व ओला वृष्टि होने से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। अफीम, गेहूँ, मेथी, सरसो, चना, इसबगोल, संतरा जैसी कई फसले बारिश व ओले गिरने से नष्ट हो गई है।
किसानों के हालात पहले से ही कॉफी खराब है। और यह प्राकृतिक आपादा ओला व बारिश का बेमौसम आने किसानों की कमर टुट गई है । 2022 में भी मार्च माह में आले व बारीश से भारी नुकसान हुआ था। जिसका आज दिन तक कोई मुआवजा व बिमा किसानों को नहीं मिला।
जल्द सर्वें करवाकर किसानों को अतिशीघ्र मुआवजा व विमा तत्काल दिलाये जावे। इस दौरान जीरन क्षेत्र के समस्त किसान मौजूद रहे ।