BIG NEWS : मदरसों पर MP सरकार की पैनी नजर, CM ने कहां- सर्वे कराओ, कट्टरता पढ़ाने वाले संस्थानों पर करो कार्रवाई, पढ़े हाईलेवल बैठक से जुड़ी ये खबर
मदरसों पर MP सरकार की पैनी नजर, CM ने कहां- सर्वे कराओ, कट्टरता पढ़ाने वाले संस्थानों पर करो कार्रवाई, पढ़े हाईलेवल बैठक से जुड़ी ये खबर
डेस्क, मध्य प्रदेश सरकार की नजर अब मदरसों पर है, सर्वे कराकर पता लगाया जाएगा कि, कौन से मदरसे अवैध रूप से चल रहे हैं, या उनमें अवैध गतिविधियां हो रही हैं, भोपाल में आज हुई उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अफसरों को ये निर्देश दिए
मुख्यमंत्री शिवराज ने आज प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक बुलायी, बैठक में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और पुलिस-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे, पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में सीएम शिवराज ने अवैध मदरसों पर पैनी नजर रखने के लिए सख्त निर्देश दिए, चौहान ने कहा, अवैध मदरसों संस्थानों और कट्टरता का पाठ पढ़ाने वाले संस्थानों पर नजर रखें, इन सभी संस्थानों का रिव्यू किया जाए, कट्टरता और अतिवाद फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें
सोशल मीडिया पर नजर-
सीएम शिवराज ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया कि, सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी फैलाने वालों पर बारीकी से नजर रखी जाए, समाज में भ्रामक मैसेज के जरिए अशांति फैलाने वालों पर सख्त एक्शन लिया जाए, नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाने में कामयाब रहने पर सीएम शिवराज ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी
अवैध मदरसों और कट्टरता को लेकर सीएम सख्त-
कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में सीएम शिवराज ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश हैं कि, अवैध मदरसों और संस्थानों का रिव्यू किया जाए, अवैध मदरसे, संस्थान जहां कट्टरता का पाठ पढ़ाया जा रहा है, उसकी समीक्षा की जाए, कट्टरता और अतिवाद बर्दाश्त नहीं की जाएगी, सोशल मीडिया पर नजर रखें, भ्रामक खबरें, संवेदन हीन, कट्टरवाद बढ़ाने वाले कमेंट लिखने वालों की पहचाने करें, भ्रामक जानकारी फैलाने वाले ऐसे लोगों पर पर आवश्यक कार्रवाई करें
JMB और PFI जैसे संगठनों पर पैनी नज़र-
गृह एवं क़ानून मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, प्रदेश में किसी भी माफ़िया को पनपने नहीं दिया जाएगा, ख़ासकर आगामी आने वाले दिन में कई त्योहार है, इसको लेकर ख़ास पैनी नज़र रखने के निर्देश दिए गए हैं, JMB और PFI जैसे संगठनों पर कड़ी नज़र रखने के निर्देश दिए गए हैं, मदरसों को लेकर गृहमंत्री ने कहा कहीं भी कोई अवैध गतिविधियों संचालित हो रही हैं, तो उन पर नज़र रखने के निर्देश दिए गए हैं
अहाते बंद करने के कड़े निर्देश हैं, बंद मतलब बंद होना चाहिए ऐसा नहीं है कि, कहीं कोई संचालित हो रहा है, सोशल मीडिया के बारे में भी बताया है कि, कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर भ्रम फैलाकर अशांति पैदा न कर दें, इस पर तीखी नज़र रखी जाएगी, कोई भी संगठित अपराध मध्य प्रदेश में नहीं पनपने दिया जाएगा, चाहें माफ़िया हो या कोई और. कोई भी बर्दाश्त के क़ाबिल नहीं रहेगा. चिट फंड जैसे मामलों पर भी कार्रवाई के CM ने निर्देश दिए हैं
अवैध शराब बिक्री ना हो-
अहाते बंद होने के बाद कहीं और से शराब न बिके, इस पर अधिकारी नजर रखे और कार्रवाई करें, ऐसे स्थानों को ध्वस्त करें, सायबर अपराध पर निरंतर कार्रवाई करें, तकनीक का इस्तेमाल करें, नक्सलियों के खिलाफ बालाघाट में हुई कार्रवाई पर विशेष तौर पर सीएम ने पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों की तारीफ की, बुरहानपुर में अतिक्रमण हटाने पर पुलिस प्रशासन को बधाई देते हुए निर्देश दिए कि ऐसी समस्याएं समाप्त होनी चाहिए. विगत दिनों त्योहारों पर पुलिस की मुस्तैदी और त्योहार शांतिपूर्वक होने पर पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने बधाई दी.