NEWS: वेतन वृद्धि की मांग, और आंगनवाड़ी सहायिकाओं ने की विधायक परिहार से मुलाकात, CM शिवराज के नाम सौंपा ज्ञापन, पढ़े खबर
वेतन वृद्धि की मांग
रिपोर्ट- मनीष जोलान्या
मनासा। नगर में सोमवार को आंगनवाड़ी सहायिकाओं ने अपनी बड़ी हुई 750 वेतन वृद्धि का विरोध करते हुए विधायक अनिरुद्ध मारू को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा। सहायिकाओं ने विधायक मारू से कहा कि, बडी हुई वेतन वृद्धि ऊंट के मुहं में जीरा के समान है। अभी हमे 5000 रूपए सेलेरी मिलती है।
वही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को 13 हजार सेलेरी मिलती है। हाल ही मे 3 हजार की मानदेय में वृद्धि की गयी है। हमे भी कलेक्टर रेट से वेतन मिलना चाहिए। आज महंगाई के इस दौर मे कम वेतन से घर का खर्चा चलाना भी मुश्किल है। हमे भी आठ हजार तक का वेतन दिया जावे। क्षेत्र की आंगनवाड़ी सहायिकाओ ने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है। शीघ्र हमारा भी वेतन बढावे। नही तो हमे सरकार के खिलाफ आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा।