NEWS: कानों में जैसे ही पहुंची नीलामी की बात, तो मनासा थाने में उमड़ी लोगों भी भीड़, फिर इन वाहनों लगाई बोली, पढ़े ये खबर

कानों में जैसे ही पहुंची नीलामी की बात

NEWS: कानों में जैसे ही पहुंची नीलामी की बात, तो मनासा थाने में उमड़ी लोगों भी भीड़, फिर इन वाहनों लगाई बोली, पढ़े ये खबर

मनासा। नगर के थाने पर सालो से मनासा थाने मे खड़े घटना, दुर्घटना, चोरी, लावारिस और अन्य कई मामलों में दाखिल वाहन खड़े-खड़े कबाड़ हो रहे थे, जिनमें दो पहिया बाइक की सोमवार को दोपहर 3 बजे बाद बोली लगाकर नीलाम किया गया। पुलिस द्वारा नीलामी के लिए पहले से वाहनो की छंटनी की गयी थी व समस्त दुपहिया 38 वाहनों को कबाड़ स्थान से निकालकर एक लाइन में लगवा कर नंबरिंग की गयी। 

थाना प्रभारी नीलेश सोलंकी ने बताया कि, कबाड़ हो रही बाइक थाने में सालो से खड़ी है। पुराने मामलों की फाइल खोलकर मिलान किया। लंबे समय से नीलामी न होने और खुले में पड़े रहने के कारण बारिश के पानी लगने से कबाड़ हो रहे हैं। ऐसे में राजस्व को भी नुकसान हो रहा है। सूची तैयार कर 38 दुपहिया वाहन नीलाम किये गए, जिनको 57 लोगो द्वारा 1000 हजार रुपये जमा करवाकर बोली लगाई गई। बोली लगाने के दौरान थाना पुलिस शासकीय अधिकारी व ग्रामीण जन मोजूद रहें।