BIG NEWS: मुखबीर की सुचना, फिर YD नगर थाना पुलिस की यहां नाकाबंदी, कार से मादक पदार्थ की खैप बरामद, लेकिन आरोपी हो गया फरार, पर कैसे, और कहां से कहां हो रही थी स्मगलिंग...! पढ़े ये खबर

मुखबीर की सुचना

BIG NEWS: मुखबीर की सुचना, फिर YD नगर थाना पुलिस की यहां नाकाबंदी, कार से मादक पदार्थ की खैप बरामद, लेकिन आरोपी हो गया फरार, पर कैसे, और कहां से कहां हो रही थी स्मगलिंग...! पढ़े ये खबर

मंदसौर l एसपी अनुराग सुजानिया द्वारा अपराध एवं अपराधियों तथा मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियों पर नियंत्रण एवं प्रभावी कार्यवाही किये जाने, आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अंतर्राज्यीय बॉर्डर पर चेकिंग करने संबंधी निर्देशो पर कार्यवाही करते एवं एएसपी गौतम सोलंकी एवं सीएसपी सतनाम सिंह के मार्गदर्शन तथा वायडी नगर थाना प्रभारी उनि. धर्मेश यादव के कुशल नेतृत्व में सोमवार को पुलिस टीम द्वारा बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया है l

इस दौरान सउनि मोहन सिंगार को राजपुरिया नाका मंदसौर प्रतापगढ रोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान एक सिल्वर रंग की मारुती सुजुकी इक्को कार बिना नंबर की, मंदसौर तरफ से आती दिखी, जिसे फौर्स की मदद से रोकने का ईशार किया, तो कार चालक अपनी का को तेज गति से मंदसौर तरफ मोकर भगाकर ले गया l सउनि. मोहन सिंगार मय फौर्स के इक्को कार का पिछा किया तो कार चालक इक्को कार को थोडी आगे रोड़ किनारे चालु हालत मे छोडकर अंधेरे का फायदा उठाकर खतो मे लगी बडी फसल मे भाग निकला। 

कार की तलाशी लेते कार के अंदर सफेद गत्ते के कार्टुन रखे मिले। कार को फौर्स की मदद से थाने लाकर उक्त कार्टुनो को चेक करते कार्टुनो मे रखी प्लास्टिक की थेलियो मे अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा (पिसा हुआ ) कुल 147 किलोग्राम भरा होना पाया गया जो थाना वायडी.नगर पर अपराध क्रमांक 421/2023 धारा- 8/15 एन.डी.पी.एस. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया।  

सराहनीय कार्य- 

उक्त कार्यवाही में उनि. धर्मेश यादव, सउनि. मोहन सिंगार, प्रआर. संतोष जोशी, मंगल सिंह, प्रआर विवेक सिंह, दिनेश धाकड, संजय सिंह जादौन, विरेन्द्र पुरोहित, आरक्षक भुपेन्द्र सिंह, नारायण डाबी और लक्ष्मण भाटी का सराहनीय योगदान रहा।