BIG NEWS : मृतक के परिजनों ने किया विद्युत मंगल का घेराव, प्रशासनिक अधिकारियों ने दी समझाइश, फिर इन मांगो पर बनी बात, मामला 11 केवी लाइन की चपेट में आने से बंशीदास की मौत का, पढ़े खबर
मृतक के परिजनों ने किया विद्युत मंगल का घेराव
रिपोर्ट- मनीष जोलान्या
मनासा। आतरीमाता में 18 नवंबर को हुए देर शाम हादसे में गोपालपुरा निवासी बंशीदास पिता रामदास बैरागी (43) घरेलू लाइन का कार्य करते समय गंभीर घायल हो गए थे। जिनकी आज उपचार के दौरान म्रत्यु हो गयी। दरअसल घटना 18 नवंबर मंगलवार देर शाम 04 बजे से शाम 06 के बीच की है। जब बंशीदास वह उनके पिता रामदास बैरागी अपने साथी कर्मचारियों के साथ आतरीमाता घरेलू लाइन की केबल खिंचकर मीटर लगा रहे थे।

बिजली संबंधित कार्य के लिए विभाग द्वारा आतरीमाता ग्रिड से परमिट जारी किया गया था। जिसके तहत लाइट को पूर्णरूप से बन्द रखा गया था। लेकिन घायल बंशीदास के पिता रामदास बैरागी का कहना है ऑपरेटर की लापरवाही के कारण परमिट होते हुए भी बिजली अचानक चालू कर दी गई। जिससे बंशीदास सीधे 11 केवी लाइट की चपेट में आने से झुलस गया। बंशीदास खंबे से नीचे गिर गए। वह परिजनों ने तत्काल उन्हें गंभीर हालत में मनासा शासकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका डॉक्टर द्वारा उपचार किया गया वहीं डॉक्टरों ने उनकी हालत को देखते हुए जिला अस्पताल नीमच रेफर कर दिया।

जहां से हालत गंभीर होने पर अहमदाबाद रेफर किया गया। जहां उपचार के दौरान गंभीर घायल व्यक्ति बंशीदास ने दम तोड़ दिया। ग्रामीणों व परिवारजनों द्वारा दोषियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग को लेकर आज दोपहर 02 बजे विधुत विभाग महागढ़ में शव रखकर धरना प्रदर्शन किया गया। मामले की जानकारी मिलते ही एसडीएम और तहसीलदार मौके पर पहुंचे, और आश्वासन 11 लाख रुपए विभाग ठेकेदार, चार लाख रुपए विधुत विभाग और परिवार के एक व्यक्ति को दैनिक वेतन भोगी में नोकरी का आश्वाशन देने के बाद मामला शांत हुआ।
