BIG NEWS : जीरन क्षेत्र में चोरों की दस्तक, इन मंदिरों को बनाया निशाना, चांदी के आभूषणों पर किया हाथ साफ, पुलिस जुटी जांच में, दहशत में ग्रामीण, पढ़े खबर
जीरन क्षेत्र में चोरों की दस्तक
रिपोर्ट- राजेश प्रपन्न
नीमच। जिले के जीरन थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों का आंतक बढ़ता ही जहा रहा है। चोरों ने फिर एक बार माताजी के मंदिर में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। घटना गुरूवार-शुक्रवार की मध्य रात्रि की नगर के कल्याणपुरा स्थित पाटीदार समाज के कुलदेवी मंदिर की बताई जा रही है।

मंदिर में दस्तक देते हुए चोरों ने मां अंबे के मुकुट, छत्र और शस्त्र चोरी कर लिए, जिसके बाद जीरन थाना क्षेत्र के ही गांव पिराना में मौजूद मंदिर में भी चोरी होने की घटना सामने आई, यहां मौजूद देवनारायण मंदिर को चोरों ने निशाना बनाया और मंदिर के ताले चटकाते हुए पूरा भंडार उठा ले गए।

मंदिर के पुजारियों और ग्रामीणों के अनुसार, चोरों ने चांदी के नौ छत्र सहित लगभग 400 ग्राम चांदी पर हाथ साफ किया है। हालांकि घटना के बाद जीरन पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर शिकायत दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
