NEWS: एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 व 8/29 समाप्त करने की मांग, मोगिया बावरी समाज के हक में भी उठाया बड़ा कदम, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, पढ़े खबर

एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 व 8/29 समाप्त करने की मांग

NEWS: एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 व 8/29 समाप्त करने की मांग, मोगिया बावरी समाज के हक में भी उठाया बड़ा कदम, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, पढ़े खबर

मंदसौर। किसान नेता श्यामलाल जोकचन्द्र ने शुक्रवार को पावागढ़ माताजी मंदिर से पिपलियामंडी के गांधी चौराहे तक वाहन रैली निकाल के मुख्यमंत्री के नाम मल्हारगढ़ तहसीलदार ब्रजेश मालवीय को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में एनडीपीएस एक्ट की धारा- 8/15 व 8/29 को समाप्त करने एवं बावरी मोगिया समाज को अनुसूचित जनजाति के प्रमाण-पत्र को लेकर आ रही परेशानियों की मांग की गई। 

इस दौरान किसान नेता श्यामलाल जोकचन्द ने बताया कि, एनडीपीएस एक्ट की धारा- 8/15 व 8/29 को हटाया  जाए, इस धारा के नाम पर लोगों को अफीम के झूठे केस बनाकर फसाया जा रहा है। साथ ही बावरी मोगिया समाज को एसटी (अनुसूचित जनजाति) के प्रमाण-पत्र जारी नहीं किएं जाने से व बाछड़ा समाज के लोगों को प्रमाण पत्र बनाने में आरही आ रही समस्याओं का निराकरण करने की मांग भी की।