BIG NEWS: व्यापारी पर जानलेवा हमले के बाद लूट, आरोपी भी गिरफ्तार, अब कड़ी कार्यवाही की उठी मांग, ग्रामीण पहुंचे रामपुरा थाने, सौंपा ज्ञापन, क्या है पूरी घटना, पढ़े रुपेश सारू की ये खबर

व्यापारी पर जानलेवा हमले के बाद लूट

BIG NEWS: व्यापारी पर जानलेवा हमले के बाद लूट, आरोपी भी गिरफ्तार, अब कड़ी कार्यवाही की उठी मांग, ग्रामीण पहुंचे रामपुरा थाने, सौंपा ज्ञापन, क्या है पूरी घटना, पढ़े रुपेश सारू की ये खबर

रामपुरा। नगर के समीप ग्राम देवरान में विगत कुछ दिनों पहले हुई सल्याखेड़ी निवासी अशोक पोरवाल पर प्राणघातक हमले तथा लूटपाट की घटना को लेकर पुलिस ने घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, परंतु आज देवरान ग्राम के ग्रामीणों ने रामपुरा थाने पर पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई एवं सजा को लेकर थाना प्रभारी मनोज सिंह जादौन को पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी के नाम ज्ञापन दिया।

ग्रामीणों ने बताया कि, उक्त लोगों का बड़ा गिरोह क्षेत्र में सक्रिय है, जो लूटपाट एवं चोरी की घटनाओं का अंजाम देने में दिनों दिन सफल हो रहा हैं, जिससे ग्रामीणजनों में भय व्याप्त् है, उक्त लोग गांव के निवासी भी नहीं है फिर भी इनके आतंक से आसपास के ग्रामीण जन भी परेशान है। 

ग्रामीणजनों ने मांग करते हुए हमले के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग ज्ञापन में की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटना न होकर गांव व क्षेत्र के नागरिक गण सुरक्षित रह सके।