NEWS : टीचर्स-डे, मेडिकल कॉलेज को बनाना है प्रदेश का उत्कृष्ट संस्थान, टीम ने ली सौगंध, ये विशेष कार्यक्रम संपन्न, पढ़े खबर

टीचर्स-डे, मेडिकल कॉलेज को बनाना है प्रदेश का उत्कृष्ट संस्थान

NEWS : टीचर्स-डे, मेडिकल कॉलेज को बनाना है प्रदेश का उत्कृष्ट संस्थान, टीम ने ली सौगंध, ये विशेष कार्यक्रम संपन्न, पढ़े खबर

नीमच। शिक्षक दिवस के मौके पर मेडिकल कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमे अधिष्ठाता डॉ. अरविंद घनघोरिया सर, कालेज के डॉक्टर्स, स्टाफ, लायंस क्लब नीमच के मेंबर्स, IMA नीमच के डॉक्टर्स उपस्थित रहे। इसमें मुख्य रूप से डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रेजेंटेंटेशन द्वारा प्रो डॉ. आदित्य वेराड द्वारा प्रकाश डाला गया। 

डॉ. निशांत गुप्ता एवम डॉ. सोनाली यादव टीचर्स के लिए कुछ शब्द एवम कविता सुनाई लिए डा. मुस्तफा ने प्रेरणादायक गीत प्रस्तुत किया। मंच संचालन डॉ फातिमा ने बड़े ही ओजस्वी ढंग से सम्पूर्ण किया। प्रोग्राम मैं डीन डॉ. अरविंद द्वारा स्टूडेंट्स को अच्छा आचरण, अच्छे चिकित्सक बनने के गुण सिखाए, सर ने 5 AM क्लब पर बताया कि सुबह 5 बजे उठे, एक्सरसाइज करे, मांस मदिरा, गुटका सिगरेट से दूरी बनाए, मरीजों के प्रति करुणामई व्यवहार रखे, हर गरीब मरीज की मदद करे और समाज में एक अच्छे इंसान बनने की प्रेरणा दी। 

डा अरविन्द घनघोरिया ने भगवान राम और उनके गुरु विश्वामित्रा की प्रेरणादायक कहानी बड़े रोचक ढंग से प्रस्तुत की। स्टूडेंट्स ने डॉ अरविंद घनघोरिया सर को एवम सभी शिक्षकों को  शिक्षक दिवस पर कुछ उपहार स्वरूप, पेन देना की इच्छा जाहिर की। लेकिन डीन ने उन्हें उनके पेन को वापस करते हुऐ कहाँ  की इस पेन से वे अपना भविष्य उज्जवल करें, और लोभ -लालच से  दूर रहने की सलाह सभी चिकित्सकों एवम छात्रों को दीं। 

अधिष्ठाता प्रो डॉ अरविंद घनघोरिया सर ने सभी डॉक्टर्स ,स्टूडेंट्स  एवम सभी स्टाफ से नीमच मेडिकल कॉलेज को मध्य प्रदेश का नंबर 1 मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। डीन डा घनघोरिया ने अपने  भाषण मे छात्रों एवम  मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों से कहाँ कि "डॉक्टर्स तो बहुत बनते है, पर शाइन वो करते है जो लालच को ठोंकर मारते है। इस अवसर पर IMA की तरफ से डॉ. मनीष चमाडिया एवम अन्य, लायंस क्लब की तरफ से डॉ संदीप कोठरी एवम अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इसी बेला मैं लायंस क्लब की तरफ से आरोग्य वाटिका का कार्यक्रम भी रहा। जिसमे उनकी तरफ से करीब 150 पौधे लगाए गए, ये जानकारी मेडिकल कॉलेज के डॉ निशांत गुप्ता ने दी।