BIG NEWS : नीमच में हुई इस बड़ी चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, हजारों की नगदी जप्त, तो मंदसौर और भोपाल सहित इस जिले के आरोपी गिरफ्तार, कैंट और सिटी थाने की टीम को मिली सफलता, घटना को लेकर एसपी ने की प्रेसवार्ता, पढ़े खबर

नीमच में हुई इस बड़ी चोरी का पुलिस ने किया खुलासा

BIG NEWS : नीमच में हुई इस बड़ी चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, हजारों की नगदी जप्त, तो मंदसौर और भोपाल सहित इस जिले के आरोपी गिरफ्तार, कैंट और सिटी थाने की टीम को मिली सफलता, घटना को लेकर एसपी ने की प्रेसवार्ता, पढ़े खबर

नीमच। एसपी अंकित जायसवाल के निर्देशन एवं एएसपी नवलसिंह सिसौदिया तथा सीएसपी सुश्री किरण चौहान के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी नीमच केंट एवं थाना प्रभारी नीमच सिटी के नेतृत्व में पुलिस थाना नीमच केंट टीम द्वारा 04 आरोपियो को किया गिरफ्तार कर चोरी गया मशरूका जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।

घटना का संक्षिप्त विवरण घटना का सक्षीप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक- 10.9.25 को फरियादी सुनील पाटीदार द्वारा घर मे ताला तोडकर चोरी करने कि सूचना पर थाना नीमच सिटी अपराध 449/25 दर्ज दर्ज किया गया था। उक्त दिनाक को ही फरियादी देवेन्द्र कुमार पिता केसरसिह जैन केन्ट के द्वारा थाना नीमच केन्ट पर उपस्थित होकर घर का ताला तोडकर नगदी व जेवर चोरी करने की रिपोर्ट कि थी कि रात्री 9 बजे के लगभग मैं घर के अन्दर पहुंचा और देखा तो मेरे तीनों कमरो में सामान उथल पुथल पडा था। 

मैंने पहले कमरे में जाकर देखा तो लोहे की आलमारी व लकडी की अलमारी का लक टुटा हुआ था। मैने अलमारीयों को चौक किया तो मेरी तथा मेरी पत्नि की सोने की ज्वैलरी व एक होम थेयटर का स्पीकर व नगदी साढे तीन लाख रुपये नहीं थे। कोई अज्ञात बदमाश मेरे घर का ताला तोडकर घर के अन्दर घुस कर मेरी सोने की रकमें व नगदी चुरा कर ले गये रिपोर्ट पर से थाना नीमच केन्ट पर अपरध क 462/25 धारा 331 (4), 305 (ए) बीएनएस का का दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

फरियादी द्वारा रिपोर्ट करने के पश्चात दोनो थाने से आठ टिम गठीत कि जाकर सीसीटीवी केमरे देखने हेतु बनाई गई जिनके द्वारा सीसीटीवी केमरे देखते ज्ञात हुआ कि दोनो स्थानो पर घटना सेन्ट्रो कार से आये हुये बदमाशो द्वारा कि घटीत कि गई है सैन्ट्रो गाडी के पहचान करने हेतु नीमच से भोपाल तक लगभग 600-700 स्थानो पर लगे सीसीटीवी फुटेज देखे गये एवं सीसीटीवी फुटेज देखे गये व अन्य मुखबीरो से जानकारी प्राप्त की। 

मुखबीरो से चर्चा के दोरान ज्ञात हुआ कि इस तहर कि वारदात अनुपसिंह निवासी भोपाल गैंग के द्वारा कि जाती है। घटना कि तस्दीक पर एक टीम भोपाल रवाना कि गई जिसके द्वारा जानकारी दि गई की अनुपसिह तथा एहमद हुसेन थाना टीटीनगर भोपाल के अपराध क 619/25 धारा 303 (2) बीएनएस में चार पहिया वाहन चोरी कि वारदात मे गिरफ्तार होकर वर्तमान मे सेन्ट्रल जैन भोपाल में निरूद्ध है जप्त वाहन सेन्ट्रो कार का मिलान करते उक्त कार वही होना पाई गई जिसमे नीमच मे घटना कारित कि गई थी।

उक्त आरोपीयो को भोपाल जैल से दिनांक 24.09.25 को प्रोडेक्शन वारंट पर लाकर पुछताछ कि गई तो नीमच के दोनो स्थाना पर अपने अन्य साथी अकित उर्फ किटटु पिता ग्यानेश्वर मराठा उम्र 23 साल निवासी सिग्नेचर कालोनी कोलार भोपाल, अभिषेक लुनिया चौहान पिता मुकेश लुनिया चोहान उम्र 28 साल निवासी गुजरखेड़ा महु राम मन्दिर के पास महु के साथ मिलकर घटना कारित करना स्वीकर किया गया ।

गिरफ्तार आरोपी

अहमद हुसेन पठान पिता मोहम्मद हुसेन उम्र 40 साल निवासी इन्द्रा कालोनी सरकारी स्कूल के सामेन मंदसोर, अकित उर्फ किटटु पिता ग्यानेश्वर मराठा उम्र 23 साल निवासी सिग्नेचर कालोनी कोलार भोपाल, अनुपसिह राजपुत पिता भ्रीगुसिह राजपुत उम्र 38 साल निवासी शितल स्टार सिटी परवलिया भोपाल, अभिषेक लुनिया चौहान पिता मुकेश लुनिया चोहान उम्र 28 साल निवासी गुजरखेडा महु राम मन्दिर के पास महु

जप्त मश्रुका- 

आरोपीयो कि निशादेही से से 75000/रू नगदी एवं क्रोमा कम्पनी का ब्युटुथ स्पीकर एवं चोरी कि वारदात में उपयोग करने मे इस्माल सामान पेचकस, हतोडी, वाकी टाकी, ग्बस, जीपीएस आदी चोरी में उपयोगी अन्य उपकरण जप्त किये गये है। अपराध मे चोरी किये गये मश्रुका के संबधं मे पुछते अपने साथी नवीन निवासी ग्वालीयर व भोपाल के अन्य दो संदेही को देना बताया जिसके संबंध मे विवेचना जारी है।

आरोपीयो का आपराधीक रिकार्ड- अनुपसिह के विरूद्ध 35 अपराध नकबजनी एवं चोरी, लुट के अपराध दर्ज है अहमद के विरूद्ध 03 अपराध दर्ज है

सरहानीय कार्य- उक्त सरहानीय कार्य में सायबर सेल नीमच, थाना प्रभारी नीमचकेंट, थाना प्रभारी नीमच सिटी, व टीम का विशेष योगदान रहा।