BIG NEWS : 28 क्विटंल लहसुन को किया खुर्दबुर्द, अब गबन करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पिकअप वाहन भी जप्त, बघाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही, पढ़े खबर

28 क्विटंल लहसुन को किया खुर्दबुर्द

BIG NEWS : 28 क्विटंल लहसुन को किया खुर्दबुर्द, अब गबन करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पिकअप वाहन भी जप्त, बघाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही, पढ़े खबर

नीमच। एसपी अंकित जायसवाल के निर्देशन, एएसपी नवल सिंह सिसोदिया एवं सीएसपी अभिषेक रंजन (आईपीएस) के मार्गदर्शन एवं बघाना थाना प्रभारी विजय सागरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 28 क्विटल 19 किलो लहसुन (कीमती 3 लाख 39 हजार रूपये) की खुर्दबुर्द करने वाला आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मश्रुका 75 हजार रूपये नगदी व अपराध में प्रयुक्त पिकअप वाहन (कीमती 8 लाख) रूपये को जप्त करने में सफलता मिली है।

जानकारी के अनुसार, दिनांक- 13.07.2024 को फरियादिया मनोरमाबाई पति स्व. गोपालकृष्ण गर्ग निवासी शक्ति नगर विस्तार ने एक आवेदन महिन्द्रा बोलेरो जिसका नंबर आरजे.07.जीडी.7556 के चालक नारायण के व्दारा मेरी फर्म से भेजी गई 28 क्विटल 19 किलो लहसुन कीमत 3,39,567 रूपये को गन्तव्य स्थान पर ना पहुंचाकर छल कपट पुर्वक स्वय व्दारा खुर्द बुर्द करने बाबत पेश किया जो फरियादिया की रिपोर्ट पर से अप. क्र. 212/24 धारा 318 (4), 318 (2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया।

प्रकरण को गभीरता से लेते हुए एसपी जायसवाल व्दारा तत्काल एवं सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये। फिर बघाना से टीम गठित कर बीकानेर गंगासर भेजी गयी, पुलिस टीम व्दारा आरोपी नारायण पिता रामलाल जाट (34) निवासी बच्छासर थाना नाल जिला बीकानेर को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त महिन्द्रा पिकअप क्रमाक RJ.07.GD.7556 जप्त किया व आरोपी से गोपाल कृष्ण गर्ग फर्म के 28 क्विटल 19 किलो लहसुन के बारे में पतारसी करते आरोपी नारायण व्दारा अपने भाई बजरंग के साथ मिलकर 28 क्विटल 19 किलो लहसुन सिरसा हरियाणा में आम रोड पर सस्ते भाव में बेचना बताया। प्रकरण में आरोपी नारायण जाट को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लहसुन बेचकर प्राप्त किये हुये 75 हजार रूपये जप्त किया व शेष आरोपी बजरंग जाट की तलाश जारी है। जिससे शेष रूपये जप्त होना है।

गिरफ्तार आरोपी- 

नारायण पिता रामलाल जाट उम्र 34 साल निवासी बच्छासर थाना नाल जिला बिकानेर

फरार आरोपी- 

बजरंग जाट पिता रामलाल जाट निवासी बच्छासर थाना नाल जिला बिकानेर

सरहानीय कार्य- 

कार्यवाही में सराहनीय भुमिका सउनि रामप्रसाद यादव, प्रआर 556 देवीलाल डिगा, प्रआर प्रदीप शिदे (सायबर सेल). आर 492 राहुल चदेल, आर 617 प्रीतम भाटी, आर 628 राहुल डाबी, आर लखन प्रतापसिह (सायबर सेल), आर कुलदीपसिह (सायबर सेल), की सराहनीय भूमिका रही।