BIG NEWS : शामगढ़ थाने की चंदवासा चौकी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, बाइक सवारों से जप्त की अवैध देशी शराब, एक आरोपी गिरफ्तार, तो ये हुआ फरार, तलाश में जुटी पुलिस, पढ़े खबर

शामगढ़ थाने की चंदवासा चौकी पुलिस की बड़ी कार्यवाही

BIG NEWS : शामगढ़ थाने की चंदवासा चौकी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, बाइक सवारों से जप्त की अवैध देशी शराब, एक आरोपी गिरफ्तार, तो ये हुआ फरार, तलाश में जुटी पुलिस, पढ़े खबर

मंदसौर। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा अवैध शराब की धर पकड हेतु चलाये गये विशेष अभियान के चलते एसपी विनोद कुमार मीणा के निर्देशन एवं एएसपी हेमलता कुरील व सीतामऊ एसडीओपी दिनेश प्रजापति के मार्गदर्शन में अवैध शराब परिवहन रोकथाम व धरपकड अभियान के तहत थाना प्रभारी शामगढ़ धर्मेन्द्र शिवहरे द्वारा गठित टीम के प्रभारी उनि मनोज महाजन एवं उनकी टीम व्दारा आरोपी के कब्जे से 07 पेटी अवैध देशी प्लेन शराब जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

दिनांक 28.09.2025 को चौकी चंदवासा पर पदस्थ प्र.आर. बहादुरसिंह चन्द्रावत को रात्री में मुखबीर सूचना प्राप्त हुई की दो व्यक्ति एक काले लाल रंग की बिना नम्बर की होण्डा साईन मोटर सायकल पर अवैध देशी शराब के पेटीया लेकर के ऐरी फंटा होते हुए सालरी तरफ जाने वाले है प्राप्त मुखबीर सूचना विश्वसनीय होने से मुखबीर सूचना पर कार्यवाही हेतु प्रआर बहादुरसिंह एवम हमराह टीम व्दारा ऐरी फंटा भेरु रुण्डी के पास पर वाहन चैकिंग करना प्रारंभ की गई, कुछ समय पश्चात गाँव ऐरी तरफ से मुखबीर बताये हुलिये की बाइक जिस पर दो व्यक्ति सवार थे जिनके बीच में एक कपडे के चादर से लपेटे हुए पेटीयो रखी हुई दिखी। 

जिसको रोकने का प्रयास किया, लेकिन उक्त मोटर सायकल चालक व्दारा मोटर सायकल की स्पीड बढाकर के नाकाबंदी मे लगी। पुलिस को चकमा देकर के निकलने में सफल रहा। जिसको हमराह फोर्स की मदद से पिछा किया कुछ दुरी पर जाने के बाद मोटर सायकल के पीछे बैठा व्यक्ति चलती बाइक से उतर कर रात्री होने से अंधेरे का फायदा लेकर के भागने में सफल रहा मोटर सायकल चालक को पकडा। जिससे नाम पता पुछते बाइक चालक ने अपना नाम कमलसिंह पिता तुफानसिंह जाति सोधिया राजपूत (24) निवासी ग्राम सालरी चौकी चंदवासा थाना शामगढ़ का रहने वाला बताया तथा बाइक चालक से उसके पीछे सवार व्यक्ति के बारे मे पुछताछ करने पर भागने वाले व्यक्ति का नाम डूंगरसिंह पिता बालुसिंह जाति सौंधिया राजपूत निवासी ग्राम किलगारी थाना शामगढ़ का रहने वाला बताया जो मोक पर पकडे गये। 

आरोपी बाइक चालक कमलसिंह के कब्जे से एक लाल प्रिंटेड चादर में बंधी हुई 07 पेटी देशी प्लेन शराब कुल शराब 63 ब्लक लीटर किमती 28000/- रुपये व एक लाल काले रंग की होण्डा साईन मोटर सायकल किमती 30000/- रुपये की विधिवत जप्त की। घटना के संबंध में आरोपी कमलसिंह व डूंगरसिंह के विरुध्द थाना शामगढ पर अपराध क्रमांक 369/2025/2025 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है।

जप्त मश्नुका- 

07 पेटी देशी प्लेन शराब कुल शराब 63 लीटर किमती 28000 रुपये व एक लाल काले रंग की होण्डा साईन मोटर सायकल बिना नम्बर की सायकल इंजीन नम्बर HC15EG 1140884 चेचिस नम्बर ME4HC152KPG140728 किमती 30000/-रुपये 

गिरफ्तार आरोपी- कमलसिंह पिता तुफानसिंह जाति सौं. राज. उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम सातरी चौकी चंदवासा थाना शामगढ़

फरार आरोपी- डूंगरसिंह पिता बालुसिंह जाति सौ. राज. निवासी किलगारी चौकी चंदवासा थाना शामगढ

सराहनीय कार्य-

उक्त सराहनीय कार्य मे थाना शामगढ़ व चौकी चंदवासा पुलिस टीम का विशेष योगदान रहा।