NEWS : डॉक्टर मेघवाल व नर्सिंग अधीक्षक कमाली हुए सेवानिवृत्त, सम्मान समारोह में पहुंचे पूर्व मंत्री आंजना, सफल राजकीय सेवा कार्यकाल के लिए दी बधाई, पढ़े खबर

डॉक्टर मेघवाल व नर्सिंग अधीक्षक कमाली हुए सेवानिवृत्त

NEWS : डॉक्टर मेघवाल व नर्सिंग अधीक्षक कमाली हुए सेवानिवृत्त, सम्मान समारोह में पहुंचे पूर्व मंत्री आंजना, सफल राजकीय सेवा कार्यकाल के लिए दी बधाई, पढ़े खबर

निम्बाहेड़ा। नगर के इशक्काबाद में बड़ोली माधोसिंह रोड़ पर स्थित मेघवाल समाज के छात्रावास पर रविवार को आयोजित सेवानिवृति सम्मान समारोह में पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने पहुंचकर जिला चिकित्सालय, निंबाहेड़ा में प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद से सेवानिवृत हुए डॉ. बी.आर मेघवाल और जिला चिकित्सालय के नर्सिंग अधीक्षक के पद से सेवानिवृत हुए नंदलाल कमाली को सफल राजकीय सेवा सम्पूर्ण करने हेतु बधाई दी और आगामी जीवन समाजसेवा और परिवारजन के साथ खुशहाल बिताने के लिए शुभकामनाएं दी। 

पूर्व मंत्री आंजना के उक्त कार्यक्रम में पहुंचने पर मेघवाल समाज के प्रबुद्धजनों ने उन्हे साफा बांधकर एवं माल्यार्पण कर उनका आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर ज़िला कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवम् पूर्व प्रधान गोपाल लाल आंजना, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बंशीलाल राईवाल, ज़िला फुटबॉल संघ चित्तौड़गढ़ के कोषाध्यक्ष एवम् पालिका पार्षद मनोज पारख इत्यादि मंचासीन मौजूद रहे। पूर्व मंत्री आंजना ने मेघवाल समाजजनों को संबोधित करते हुए कहा कि, डॉ बी आर मेघवाल एवं नंदलाल कमाली ने अपने राजकीय सेवा काल के दौरान सराहनीय सेवाएं देकर अपने समाज का नाम रोशन किया है। मैं उपस्थित सभी मेघवाल समाज के गणमान्य नागरिकों से आह्वान करता हूं कि, अपने बच्चों को अच्छा पढ़ा-लिखाकर इस काबिल बनाएं ताकि वह भी अपनी काबिलियत के दम पर उच्च पदों पर पहुंचकर उच्चतम सेवाएं प्रदान कर मेघवाल समाज का नाम रोशन करें। 

सम्मान समारोह कार्यक्रम में इंजीनियर हजारीलाल मेघवाल, मेघवाल समाज छात्रावास के पूर्व अध्यक्ष, शंभुलाल मेघवाल, गंगाराम मेघवाल कल्याणपुरा, गंगाराम मेघवाल फलवा, गोपीलाल मेघवाल, नारायण लाल मेघवाल, उदयलाल मेगवाल श्रीराम की खेड़ी, रामलाल मेघवाल, मोहनलाल मेघवाल, कंवर लाल मेघवाल, राधेश्याम कमाली, पालिका पार्षद मुकेश कुमार मेघवाल, गोविन्द मेघवाल, रतन लाल मेघवाल, रविन्द्र कुमार मेघवाल , रामचंद्र बामनिया, मांगीलाल मेघवाल, माधवलाल मेघवाल भुवाखेड़ा, डॉक्टर दिनेश मेघवाल, डॉक्टर अशोक मेगवाल, डॉक्टर पूरन मेघवाल सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य जन, जनप्रतिनिधि गण, महिलाएं, युवा, बालक बालिकाएं, ईष्ट मित्रगण, शुभचिंतक गण, चिकित्सालय के स्टॉफ कर्मी मीडियाकर्मी इत्यादि उपस्थित थे।  उक्त कार्यक्रम का समारोह संचालन रामेश्वर लाल मेघवाल ने किया। इस अवसर पर यहां आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सफ़ल रहे मेघवाल समाज के होनहार बच्चों को भी सम्मानित किया।