BIG NEWS : लाइनमैन के साथ काम कर रहा हेल्पर आया करंट की चपेट में, दशरथ की मौके पर ही अकाल मौत, पिपलियामंडी पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर

लाइनमैन के साथ काम कर रहा हेल्पर आया करंट की चपेट में

BIG NEWS : लाइनमैन के साथ काम कर रहा हेल्पर आया करंट की चपेट में, दशरथ की मौके पर ही अकाल मौत, पिपलियामंडी पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर 

पिपलियामंडी। चौकी क्षेत्र के गांव मिण्डलाखेड़ा में बुधवार सुबह करीब 9 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमे एक व्यक्ति को मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया, और मामले की जांच शुरू की। 

बताया जा रहा है कि, गांव में बिजली विभाग के लाइनमैन के साथ दशरथ पिता चालीराम जाटव (43) निवासी मंडला खेड़ा भी बिजली सुधर का कार्य कर रहा था। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया, और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, और पंचनामा तैयार करते हुए मृतक के शव को पीएम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां से पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की है।