NEWS: स्वसहायता समूह की महिलाओं ने किया पौधारोपण, नपा कार्यालय में हुआ प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम का लाईव प्रसारण, ये अधिकारी-कर्मचारी रहें मौजूद, पढ़े खबर
स्वसहायता समूह की महिलाओं ने किया पौधारोपण, नपा कार्यालय में हुआ प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम का लाईव प्रसारण, ये अधिकारी-कर्मचारी रहें मौजूद, पढ़े खबर
नीमच। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आयोजित सेवागतिविधि पखवाडा के तहत नगरपालिका परिषद द्वारा नपाध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन व मुख्य नपा अधिकारी गरिमा पाटीदार के नेतृत्व में 17 सितम्बर शनिवार को जवाहर नगर स्थित अमृत पार्क में स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा 21 पौधों का रोपण किया गया, व उसके पश्चात् प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा म.प्र. में श्योपुर के करावल में आयोजित स्वसहायता समूह की महिलाओं को संबोधित करने वाले कार्यक्रम का नगर पालिका कार्यालय स्थित स्वच्छता सभाहाल में स्वसहायता समूह की महिलाओं को लाईव प्रसारण दिखाया गया।
जवाहर नगर स्थित अमृत पार्क में मुख्य नगरपालिका अधिकारी गरिमा पाटीदार, समाजसेवी गौरव चौपड़ा, नपा सभापति मनोहर मोटवानी, धर्मेश पुरोहित, छाया जायसवाल, पार्षद जिनेन्द्र मेहता, बगीचा शाखा प्रभारी जमनालाल पाटीदार, एनयूएलएम के सिटी मिशन मैनेजर प्रवीण आर्य, समाजसेवी मनोज माहेश्वरी, सहेली स्वसहायता समूह की माया कैथवास, एनयूएलएम की ज्ञानू व्यास सहित स्वसहायता समूह की अन्य महिलाओं ने विभिन्न प्रजापति 21 पौधों का रोपण किया।
पौधारोपण कार्यक्रम के पश्चात् नगर पालिका कार्यालय स्थित स्वास्थ्य विभाग के सभाहाल में म.प्र. श्योपुर जिले में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम का लाईव प्रसारण मुख्य नगरपालिका अधिकारी गरिमा पाटीदार की उपस्थिति में दिखाया गया।
इस अवसर पर नपा की एनयूएलएम शाखा के सिटी मिशन मैनेजर प्रवीण आर्य, ज्ञानू व्यास, संदीप डोडिया व स्वसहायता समूह की माया कैथवास, ममता, उमा सहित अन्य महिलाएं उपस्थित थी। लाईव कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने स्वसहायता समूह की महिलाओं को दिये उद्बोधन में स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए उनके कार्य को राष्ट्र सेवा में महत्वपूर्ण योगदान बताया।