BIG NEWS : IPL की तर्ज पर MPL सिंधिया कप की शुरुआत, शनिवार से मचेगी धूम, गदर काटने वाले ये बड़े खिलाड़ी दिखेंगे, ट्रॉफी व जर्सी रिवील सेरेमनी का आयोजन भी, पढ़े खबर

IPL की तर्ज पर MPL सिंधिया कप की शुरुआत

BIG NEWS : IPL की तर्ज पर MPL सिंधिया कप की शुरुआत, शनिवार से मचेगी धूम, गदर काटने वाले ये बड़े खिलाड़ी दिखेंगे, ट्रॉफी व जर्सी रिवील सेरेमनी का आयोजन भी, पढ़े खबर

डेस्क। एमपी में आईपीएल की तर्ज पर मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग की शुरुआत होने जा रही है। इसमें प्रदेश के युवा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। एमपीएल सिंधिया कप 15 से 23 जून के बीच होगा। इसके मैच ग्वालियर में खेले जाएंगे। एमपीएल के चेयरमैन केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया है। सोमवार को महाआर्यमन सिंधिया एमपीएल की सेरेमनी में शामिल हुए, इस कार्यक्रम के संबोधन में उन्होंने कहा कि, मेरा नहीं मेरे दादाजी का विजन था। वो हमेशा चाहते थे कि प्रदेश में एक लीग हो, जिससे हमारे प्रदेश के खिलाड़ियों को एक मंच मिले। उनको रोजगार मिले और अनुभव के साथ ही अपनी प्रतिभा को दिखाने का प्लेटफॉर्म मिले। 

महाआर्यमन सिंधिया ने कहा, मैंने इसे ही अपना लक्ष्य बनाया। इस लीग से मुझे काफी कुछ सीखने को मिला। अब हमारे मध्य प्रदेश की आईपीएल टीम होंगी। मुझे आशा है कि, इस साल हम बहुत सफल होंगे। महाआर्यमन ने कहा, मेरा उद्देश्य खेल है, क्रिकेट है। पिता जी के आदेश के पालन भी है। एमपीएल के आयोजन से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के साथ देश के लिए खेलने का मौका मिलेगा। एमपीएल में पांच टीमें हिस्सा लेगी। इसमें भोपाल लेपर्ड, ग्वालियर चीता, जबलपुर लायंस, मालवा पैंथर और रीवा जगुआर है। इसके सभी मैच ग्वालियर में आयोजित किए जाएंगे। यहां आपके पसंदीदा खिलाड़ी रजत पाटीदार, वेंकटेश अय्यर और मोहम्मद अरशद खान जैसे सितारे दिखाई देंगे। 

क्या है MPL- 

एमपीएल यानी मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग को सिंधिया कप भी कहते है। यह एक फ्रैंचाइज़-आधारित पेशेवर टी-20 क्रिकेट लीग है। जिसका आयोजन ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में किया जाता है। यह एमपीसीए और बीसीसीआई द्वारा अनुमोदित राज्य की एकमात्र आधिकारिक फ्रैंचाइज़-आधारित क्रिकेट लीग है। इस लीग में राज्य के टॉप खिलाड़ी (आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय) शामिल होंगे, जिन्हे हम IPL और भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करते देखते आ रहे है। 

IPL की तर्ज पर ही आइकन प्लेयर बनाए, रोचक होगी लीग- 

बिल्कुल आईपीएल की तरह हर टीम में एक आइकन खिलाड़ी मौजूद है, जो दर्शकों का पसंदीदा खिलाड़ी है। आइकन खिलाडी वह खिलाड़ी है, जो IPL में खेल चुके है, या भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके है। इंदौर की टीम मालवा पैंथर्स ने RCB के धाकड बल्लेबाज रजत पाटीदार को अपना आइकन खिलाड़ी बनाया। यह प्रक्रिया ड्राफ्ट सिस्टम से हुई थी।