NEWS : नपा का जल गंगा अभियान, नीमच के इस घाट और कॉलोनी में चला सफाई अभियान, नपाध्‍यक्ष, प्रभारी CMO व स्‍वास्‍थ्‍य सभापति ने भी किया श्रमदान, फिर इन्होंने किया सम्‍मान, पढ़े खबर

नपा का जल गंगा अभियान

NEWS : नपा का जल गंगा अभियान, नीमच के इस घाट और कॉलोनी में चला सफाई अभियान, नपाध्‍यक्ष, प्रभारी CMO व स्‍वास्‍थ्‍य सभापति ने भी किया श्रमदान, फिर इन्होंने किया सम्‍मान, पढ़े खबर

नीमच। मध्य प्रदेश शासन द्वारा 5 से 16 जून तक जल स्त्रोंतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन हेतु संचालित जलगंगा संवर्द्धन अभियान के तहत नगर पालिका द्वारा नपाध्यक्ष स्‍वाति चौपड़ा के मार्गदर्शन एवं प्रभारी सीएमओ चंद्रसिंह धार्वे (डिप्‍टी कलेक्‍टर) के नेतृत्‍व में जनसहयोग से जारी विभिन्‍न गतिविधियों के तहत 14 जून शुक्रवार को प्रात: 7 से 9 बजे तक शंभू व्‍यायामशाला घाट एवं एकता कॉलोनी पुलिया के यहां सफाई अभियान चलाया।

इस अभियान में नपाध्‍यक्ष चौपड़ा, प्रभारी सीएमओ धार्वे व स्‍वास्‍थ्‍य सभापति धर्मेश पुरोहित के साथ ही संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था, राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ, शंभू व्‍यायामशाला समिति के साथ ही अन्‍य स्‍वयंसेवी संस्‍थाओं के सदस्‍यों, पर्यावरण प्रेमी नागरिकों व नपा अधिकारी-कर्मचारियों ने श्रमदान करते हुए इस अभियान को महाअभियान का स्‍वरूप दिया। 

अभियान के तहत जहां शंभू व्‍यायामशाला घाट के यहां सफाई कर घाट को स्‍वच्‍छता प्रदान की गई, वहीं एकता कॉलोनी पुलिया के यहां जेसीबी व नपा के सफाई अमले की मदद से 50 ट्राली से अधिक कचरा निकाला। इस दौरान शंभू व्‍यायामशाला समिति के सदस्‍यों महेश गर्ग, जितेन्‍द्र सोनी व दीपक गर्ग आदि ने शंभू व्‍यायामशला घाट की सफाई हेतु चौपड़ा, धार्वे व पुरोहित के साथ ही सभी श्रमदानियों का दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन भी किया।

कचरे का पहाड़ गायब- 

अभियान के दौरान शंभू व्‍यायामशाला घाट के सामने, एकता कॉलोनी पुलिया वाले नाले के किनारे कचरे का पहाड़रूपी विशालकाय ढेर नजर आ रहा था। उसे भी जेसीबी व नपा के सफाई अमले ने साफ कर 50 ट्राली से अधिक कचरा निकालकर ट्रेचिंग ग्राउंड पहुंचाया। साथ ही एकता कॉलोनी पुलिया के मुहाने पर जमा कचरा भी सफाई गेंग प्रभारी अविनाश घेंघट की उपस्थिति में नपाकर्मियों ने बाहर निकालकर ट्रेचिंग ग्राउंड पहुंचाया।

नपाध्यक्ष चौपड़ा ने दिए नालों से निकला कचरा उठाने के निर्देश- 

अभियान के दौरान नपाध्‍यक्ष चौपड़ा ने स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी घनश्‍याम नागदा को निर्देश दिए कि अभियान के दौरान जहां भी पुलिया, नालों, कुओं व अन्‍य स्‍थानों पर सफाई अभियान चलाया गया है वहां से निकला कचरा व गाद आदि को ज्‍यादा से ज्‍यादा संसाधन लगाकर उठवाएं और यह कार्य 2-3 दिन में ही पूर्ण करें।

इन्‍होंने भी निभाई भागीदारी- 

शुक्रवार को वृहद स्‍तर पर चले सफाई अभियान में संकल्‍प पर्यावरण मित्र संस्‍था के नवीन कुमार अग्रवाल, किशोर बागड़ी, डॉ. राकेश वर्मा, दुलीचंद कनेरिया, डॉ. एच.एन. गुप्‍त, रमेश मोरे, दीपक वर्मा, शंभू व्‍यायामशाला समिति के सचिव जितेन्‍द्र सोनी, कोषाध्‍यक्ष महेश गर्ग, उपाध्‍यक्ष राजेश शर्मा, छांगाछंग पहलवान, सुरज पहलवान, दर्शन यादव तथा राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ सेवा भारती के तेजू व्‍यास, प्रकाश जटिया, पप्‍पू यादव के साथ ही समाजसेवी गौरव चौपड़ा, नपा कार्यालय अधीक्षक कन्‍हैयालाल शर्मा, राजस्‍व अधिकारी टेकचंद बुनकर, सहायक यंत्री अभिलाषा चौरसिया, स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी घनश्‍याम नागदा, स्‍वच्‍छता निरीक्षक भारतसिंह भारद्वाज, अशोक अहीर, दिनेश टांक, भेरूलाल अहीर, जलकर विभाग के सुरेश पंवार, राजेश पप्‍पू मंगल, दिनेश बैंस, शुभम उपाध्‍याय, गोपाल बैरागी सहित अनेक पर्यावरणप्रेमियों ने भी सहभागिता निभाते हुए श्रमदान किया।