NEWS: क्षेत्र में आफत की बारिश, फसले हुई बर्बाद, अब उठी मुआवजे की मांग, इन्होंने सौंपा ज्ञापन, पढ़े खबर
क्षेत्र में आफत की बारिश, फसले हुई बर्बाद, अब उठी मुआवजे की मांग, इन्होंने सौंपा ज्ञापन, पढ़े खबर
रिपोर्ट- रुपेश सारू
रामपुरा। बेमौसम या यूं कहें आफत की बारिश एवं ओलावृष्टि होने से जहां क्षेत्र में कल सायं लगभग 2 घंटे की तेज बारिश के चलते पठार क्षेत्र में भारी नुकसान होता दिख रहा है।
इसी के चलते पीड़ित किसान ग्राम पंचायत मजीरिया, बारवाड़ीया, चंद्रपुरा, अमरपुरा, बैंसला, बुज, खिमला, डायली के किसानों ने आज तहसील कार्यालय मैं आकर तहसीलदार रामपुरा को ज्ञापन दिया! जिसमें क्षेत्र के किसान प्रकाश रत्नावत, देवीलाल माली, नंदकिशोर गुर्जर, लक्ष्मण गुर्जर, केशुराम रावत ने बताया कि क्षेत्र में अन्नदाता किसानों के खेतों में कल हुई भारी बारिश के चलते खेतों में खड़ी फसल एवं काटी गई फसलों का भारी नुकसान हुआ है।
आज इसी कड़ी में क्षेत्र के किसानों ने तहसीलदार श्री निगम को ज्ञापन देते हुए मांग की है कि नुकसानी का आकंलन सही रूप से हो एवं किसानों की उपस्थिति में नुकसानी का सर्वे हो और नुकसानी का उचित मुआवजा किसानों को मिल सके! ज्ञापन में क्षेत्र के हजारों की संख्या में किसान उपस्थित थे।
इसी कड़ी में क्षेत्र के किसानों का आक्रोश भी क्षेत्र के पटवारियों पर स्पष्ट रूप से दिखा क्योंकि गत वर्ष भी उचित सर्वे नहीं होने से किसानों को किसी भी प्रकार का मुआवजा नहीं मिल पाया और इस वर्ष भी सही ढंग से गिरदावरी नहीं होने से अनेक शासकीय योजनाओं से किसान वंचीत हे।