BIG NEWS : मूर्ति चोरी मामला, शिकायत के बाद खाकी का एक्शन, महज दो दिनों में मिली सफलता, कुकड़ेश्वर पुलिस को यहां मिले हनुमान दादा, मनासा क्षेत्र से जुड़े घटना के तार, पढ़े बड़ा खुलासा

मूर्ति चोरी मामला

BIG NEWS : मूर्ति चोरी मामला, शिकायत के बाद खाकी का एक्शन, महज दो दिनों में मिली सफलता, कुकड़ेश्वर पुलिस को यहां मिले हनुमान दादा, मनासा क्षेत्र से जुड़े घटना के तार, पढ़े बड़ा खुलासा

(राजू नागदा "दास्सा")

नीमच। बीते दिनों कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र से भगवान हनुमान जी की मूर्ति चोरी के मामले की शिकायत को जिला पुलिस कप्तान अंकित जायसवाल द्वारा गम्भीरता से लिया गया। ततपश्चात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया एवं मनासा एसडीओपी विमलेश उइके के मार्गदर्शन में कुकड़ेश्वर थाना प्रभारी जयदीप सिंह राठौर ने अपनी टीम के अथक प्रयासों से चोरी गई मूर्ति को 2 दिनों में ही बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की। वहीं अब इसमें शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास भी तेज कर दिए गए।

उल्लेखनीय है कि, बीती 10 मार्च को कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आमद पठार स्थित नई आबादी से हाल ही स्थापित की गई भगवान हनुमान जी की मूर्ति को किन्हीं अज्ञात बदमाशों द्वारा चोरी कर ली गई थी। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा इसे लेकर एक ज्ञापन मनासा एसडीओपी विमलेश उइके को दिया गया था। जिसमें मूर्ति चोरी करने वाले अज्ञात आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की गई थी।

मनासा क्षेत्र से हुई मूर्ति बरामद-

हिन्दी खबरवाला को अपने सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने चोरी गई उक्त मूर्ति को मनासा थाना क्षेत्र स्थित मनासा कंजार्डा-मनासा रोड़ स्थित एक देवस्थान के पास से बरामद किया है। वहीं फिलहाल पुलिस अब उक्त मूर्ति चोरी करने वाले अज्ञात आरोपियों की गिफ्तारी में जुट गई है। जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जा सकता है। वहीं इसे लेकर भी कुकड़ेश्वर पुलिस जल्द ही खुलासा कर सकती हैं।