NEWS: मुसाफिर म्यूजिकल ग्रुप की पहल, धूमधाम से मनाया महानायक अमिताभ बच्चन का जन्म दिवस, गायकों ने दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां, पढ़े खबर

मुसाफिर म्यूजिकल ग्रुप की पहल, धूमधाम से मनाया महानायक अमिताभ बच्चन का जन्म दिवस, गायकों ने दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां, पढ़े खबर

NEWS: मुसाफिर म्यूजिकल ग्रुप की पहल, धूमधाम से मनाया महानायक अमिताभ बच्चन का जन्म दिवस, गायकों ने दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां, पढ़े खबर

नीमच। स्थानीय मुसाफिर म्यूजिकल ग्रुप सदस्यों द्वारा बुधवार को इस सदी के महानायक और एंग्री यंग मैन के नाम से पहचाने जाने वाले अमिताभ बच्चन का जन्म दिवस उनके द्वारा अभिनीत फिल्मो के गीतों की प्रस्तुति देकर शानदार तरीके से मनाया। 

मुसाफिर म्यूजिकल ग्रुप संचालक एडवोकेट खजानसिंह पवार ने जानकारी देते हुए बताया कि, ग्रुप के सभी गायक कलाकार हुडकों कॉलोनी स्थित राजेश सेन के वेलकम जेंट्स पार्लर पर एकत्रित होकर मनाया। जहां गायकों द्वारा सुमधुर प्रस्तुतियां दी गई। 

जिसमे छूकर मेरे मन को..., भोले ओ भोले....., ओ साथी रे तेरे बिना भी क्या जीना....., देखा एक ख्वाब तो ये सिलसिले हुए...., ये दोस्ती हम नहीं तोडेंगे...., मंजिलें अपनी जगह है रास्ते अपनी जगह...., मैं पल दो पल का शायर हूं...., तेरी बिंदिया रे....., बने चाहे दुश्मन जमाना हमारा...., जिसका मुझे था इंतजार...., जैसी सुपर-डुपर गीतों की म्यूजिकल ग्रुप के अनिल जैन, प्रदीप जैन, सुश्री प्रभा बैरागी, खजानसिंह पवार, राजेश सेन, मुकेश जैन, भरत घावरी, महेश शर्मा वीरेंद्र दुबे आदि सदस्यों द्वारा शानदार प्रस्तुतियां दी। 

साथ ही अंत में सदस्यों द्वारा केक काटकर ईश्वर से अमिताभ बच्चन के सदैव स्वस्थ रहने एवं दीर्घायु होने की कामना की। मुसाफिर म्यूजिकल ग्रुप के प्रमुख संचालक एडवोकेट खजानसिंह पवार ने बताया कि 15 अक्टूबर शनिवार को साँय 7:30 बजे से ग्रुप सदस्यों द्वारा "एक शाम किशोर दा के नाम" का आयोजन रोटरी हॉल में किया जा रहा है। संगीत साधकों के लिए इस भव्य आयोजन की तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है।