NEWS: नगरीय निकाय चुनाव, नाम निर्देशन का अंतिम दिन, रतनगढ़ में व्यवस्था रहीं चाक-चौबंद, भोपाल से आये प्रेक्षक दल ने किया निरीक्षण, पढ़े खबर
नगरीय निकाय चुनाव, नाम निर्देशन का अंतिम दिन, रतनगढ़ में व्यवस्था रहीं चाक-चौबंद, भोपाल से आये प्रेक्षक दल ने किया निरीक्षण, पढ़े खबर
रतनगढ़। नगर परिषद रतनगढ़ पर नाम निर्देशन के अंतिम दिन रिटर्निंग अधिकारी प्रशस्ति सिंह जामरा, सहायक रिटर्निंग अधिकारी अब्बास अली बोहरा, मास्टर ट्रेनर नटवरलाल छीपा के निर्देशानुसार रिटनिंग कार्यालय में 100 मीटर के दायरे में बैरिगेटींग करवाई गई। जिससे नामनिर्देशन फॉर्म जमा करने वाले अभ्यर्थियों को असुविधा से बचाया जा सके। साथ ही अभ्यर्थी के साथ दो व्यक्तियों को ही रिटर्नींग परिसर में प्रवेश की अनुमती दी गई। इससे कार्यालय के आसपास बेवजह भीड़ एकत्रित न हो।
आज नाम निर्देशन के अंतिम दिन कार्यालय को कुल 27 नामांकन प्राप्त हुए, इस प्रकार नाम निर्देशन के अंतिम दिवस तक रिटर्निंग कार्यालय टप्पा तहसील रतनगढ़ में कुल मिलाकर अभ्यर्थियों द्वारा 76 नामांकन फॉर्म जमा कराए गए। नाम निर्देशन के अंतिम दिवस पर राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा नियुक्त प्रेक्षक दल रिटर्निंग कार्यालय का निरिक्षण किया। जहां पर नाम निर्देशन का कार्य चल रहा है। प्रेक्षक दल द्वारा रिटर्निंग कार्यालय की व्यवस्थाओं में नाम निर्देशन में लगे कर्मचारियों के काम से संतुष्ट दिखी।
नाम निर्देशन कार्य के साथ-साथ सेंस कमेटी द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने हेतु जागरूकता अभियान निरंतर चल रहा। जिसके तहत ईवीएम मशीन का प्रदर्शन भी वार्डो में किया जा रहा है। जिससे आम जनता को मतदान के प्रती जागरूक किया जा सके।
नाम निर्देशन के अंतिम दिवस पर लक्ष्मीचंद सैनी, ओमप्रकाश क्षत्रिय, रतनलाल सोलंकी, गोपालकृष्ण छीपा, सुभाष सुथार, कन्हैयालाल सोलंकी, निर्मल व्यास, राजेंद्र धाकड़, राजेंद्र प्रसाद व्यास, मनोहरसिंह चुंडावत, मुकेश शर्मा, अशोक सविता, घीसालाल सोलंकी, बंसीलाल सोनी, प्रकाशचंद्र धाकड़, कृष्णचंद्र कारपेंटर, निर्मल व्यास, मुकेश पाटीदार एवं भरत कुमार भाटी सहित अन्य उपस्थित रहें। सभी कर्मचारियों ने अपनी पूरी एकाग्रता से नामनिर्देशन के अंतिम दिवस पर फॉर्म चैकिंग से लेकर फॉर्म जमा होने तक अभ्यर्थियों तथा प्रस्ताव को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो पूरे मनोयोग से कार्य किया। उक्त जानकारी नगरीय निकाय चुनाव नगर परिषद रतनगढ़ के मीडिया प्रभारी बालकृष्ण सोलंकी द्वारा दी गई।