BIG NEWS: ट्रक में ले जाया जा रहा था ये नशीला पदार्थ, हाइवे पर जीरन पुलिस की नाकाबंदी, तलाशी के दौरान खुला राज, एक आरोपी गिरफ्तार, पढ़े खबर

ट्रक में ले जाया जा रहा था ये नशीला पदार्थ, हाइवे पर जीरन पुलिस की नाकाबंदी, तलाशी के दौरान खुला राज, एक आरोपी गिरफ्तार, पढ़े खबर

BIG NEWS: ट्रक में ले जाया जा रहा था ये नशीला पदार्थ, हाइवे पर जीरन पुलिस की नाकाबंदी, तलाशी के दौरान खुला राज, एक आरोपी गिरफ्तार, पढ़े खबर

नीमच। जिले में अवैध मादक पदार्थ की धर पकड़ को लेकर पुलिस कप्तान सुरज कुमार वर्मा द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन तथा जीरन थाना प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्रसिंह सिसौदिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान अवैध मादक का परिवहन करते एक ट्रक चालक को पकडऩे में सफलता हासिल की।

जानकारी के अनुसार आगामी त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर जीरन पुलिस की टीम द्वारा बीती रात हर्कियाखाल फंटा हाइवे रोड पर सभी आने जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मंदसौर की तरफ से ट्रक एनएल 01 एसी 3859 आता दिखाई दिया।

जिसे पुलिस टीम द्वारा रोका जाकर तलाशी के दौरान ट्रक की केबिन में रखे 02 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टों से 24 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा 1 मोबाईल फोन बरामद किया गया। साथ ही ट्रक चालक बशीर एहमद पिता मोहम्मद रमजान भट्ट उम्र 30 साल निवासी पआगन तह. खाग जिला बडग़ोम कश्मीर हाल संज गांधी ट्रासपोर्ट नगर लिबासपुर नार्थ वेस्ट दिल्ली को गिरफ्तार किया गया। जहां आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए उक्त माल के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

उक्त कार्यवाही हर्कियाखाल चौकी प्रभारी सउनि. रामपालसिंह राठौर, सउनि यशवन्त कुमार, प्रआर. प्रणव तिवारी, आर. विक्रम धनगर, गोपाल पाटीदार, विवेक धनगर, लोकेन्द्र आय, धर्मेन्द्र सिंह एवं सैनिक  प्रकाश नागदा के द्वारा की गई।