BIG NEWS : नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले गया, जब कोतवाली थाने पहुंची शिकायत, तो हरकत में आई पुलिस, फिर यहां से खौज निकाला बालिका को, आरोपी भी गिरफ्तार, पढ़े खबर
नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले गया

मंदसौर। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा इस आशय के निर्देश, प्रदेश की समस्त पुलिस इकाइयों को दिए गए, कि बालिकाओं पर घटित होने वाले अपराधों में संवेदनशीलता बरतते हुए तत्काल वैधानिक कार्यवाही की जावे। उक्त निर्देशों के पालन में थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा एसपी अभिषेक आनंद के मार्गदर्शन, एएसपी गौतम सोलंकी एवं सीएसपी सतनाम सिंह के निर्देशन में दिनांक- 08 जनवरी को अभिनंदन क्षेत्र से अपहरण की गई बालिका का पता लगाने एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
जानकारी के अनुसार, दिनांक- 09 जनवरी को अभिनंदन नगर निवासी फरियादी ने थाने पर आकर प्रथम सूचना लेख करवाई की उसकी 15 वर्षीय नाबालिक बालिका को कोई अज्ञात बदमाश दिनांक- 08 जनवरी की रात में बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। उक्त सूचना पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए तत्काल अपराध क्रमांक 17/2025 धारा- 137 बीएनएस की प्रथम सूचना लेख कर तकनीकी जानकारी साइबर सेल से प्राप्त की तथा बालिका के निवास के पड़ोसियों से घटना के संबंध में पूछताछ की।
बालिका के विद्यालय जहां वह पढ़ने जाती थी वहां भी जानकारी प्राप्त की जाकर साक्ष्य संकलित किए गए एवं जानकारी के आधार पर पृथक पृथक पुलिस टीम गरोठ, उज्जैन, रतलाम एवं इंदौर की ओर लगातार रवाना की जाकर बालिका का पता लगाने के प्रयास किए। अंततः दिनांक- 19 जनवरी को शहर कोतवाली पुलिस द्वारा नाबालिक बालिका को मांगलिया इंदौर क्षेत्र से पता लगाने एवं आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। उक्त अपराध में बालिका के कथनों के आधार पर पाक्सो एक्ट की एवं बलात्कार से संबंधित सुसंगत धाराओं को बढाया गया। प्रकरण में मेडिकल परीक्षण एवं अन्य वैधानिक कार्यवाही की जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया।
पुलिस टीम-
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ थाना प्रभारी कोतवाली, उनि उषा बारिया, प्रआर आशीष बैरागी, प्रआर मनोहर मसानिया, आर नीरज सिह, आर हरिश राठौर, आर भानु प्रताप और आर हरिओम मालवीय की सराहनीय भूमिका रही।