BIG BREAKING : नीमच की गाँधी वाटिका के पास युवती को मारा चाकू, आरोपी युवक मोके से फरार, गंभीर हालत में लड़की अस्पताल में इलाजरत, पुलिस मोके पर, पढ़े अभिषेक शर्मा की ये खबर
नीमच की गाँधी वाटिका के पास युवती को मारा चाकू,आरोपी युवक मोके से फरार,गंभीर हालत में लड़की अस्पताल में इलाजरत,पुलिस मोके पर
नीमच / आज दोपहर में स्थानीय गाँधी वाटिका के समीप एक युवती को युवक ने चाकू मार दिया जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे मोके पर मौजूद लोग जिला अस्पताल लेके पहुंचे जहा उसका उपचार चल रहा है,
जानकारी में आया है की चाकू मारने वाला युवक केसरपुरा का कोई कुलदीप है जिसने पैदल जा रही युवती को गाँधीवाटिका के यहा रोका और अचानक ही तीन चार बार चाकू से वार कर दिया और फिर मोके से भाग निकला,जानकारी मिलते ही पुलिस के अला अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे है और जाँच पड़ताल में जुट गए है पूरी खबर विस्तार से थोड़ी देर में ..........