NEWS : जल स्त्रोतों का संरक्षण एवं पुर्नजीवन, नगर पालिका ने निकाली जागरूकता वाहन रैली, जिला कलेक्टर जैन भी रैली में हुए शामिल, पढ़े खबर

जल स्त्रोतों का संरक्षण एवं पुर्नजीवन

NEWS : जल स्त्रोतों का संरक्षण एवं पुर्नजीवन, नगर पालिका ने निकाली जागरूकता वाहन रैली, जिला कलेक्टर जैन भी रैली में हुए शामिल, पढ़े खबर

नीमच। म.प्र. शासन द्वारा प्रदेश के समस्त जिलों में नदी, तालाबों, कुओं, बावड़ियों तथा अन्य जल स्त्रोतों के संरक्षण हेतु 5 जून से 16 जून तक विशेष अभियान संचालित करने के निर्देश पर जिला कलेक्टर दिनेश जैन के मार्गदर्शन एवं नपाध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा व प्रभारी मुख्य नपाधिकारी डॉ. रश्मि श्रीवास्तव के आदेशानुसार नगर पालिका द्वारा प्रथम दिवस विश्व पर्यावरण दिवस पर 5 जून को प्रातः कलेक्टर दिनेश जैन की उपस्थिति में संकल्प पर्यावरण संस्था के सदस्यों व अन्य पर्यावरण प्रेमी नागरिकों के साथ फव्वारा चौक से जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं पुर्नजीवन हेतु जागरूकता वाहन रैली निकाली, जिसका समापन शौ-रूम चौराहे पर स्मृति वन में पौधारोपण के साथ हुआ। रैली को हरी झंडी दिखाकर कलेक्टर दिनेश जैन ने रवाना किया व स्वयं भी सायकल चलाते हुए रैली में सम्मिलित हुए।

जन जागरूकता वाहन रैली, फव्वारा चौक से घंटाघर, जाजू बिल्डिंग, पुस्तक बाजार, टैगोर मार्ग, कमल चौक, गायत्री मंदिर, टीवीएस शौ-रूम चौराहा, अम्बेडकर मार्ग होते हुए शौ-रूम चौराहा स्थित स्मृति वन पहुंची। जहां कलेक्टर दिनेश जैन ने पौधारोपण किया। रैली में उपस्थितजन हाथों में जल स्त्रोतों के संरक्षण व पुर्नजीवन संबंधी स्लोगन व पेड़ बचाओ, पर्यावरण की रक्षा संबंधी स्लोगन की तख्तियां लिये नारे लगाते चल रहे थे। रैली में शामिल नपा के सहायक यंत्री अभिलाषा चौरसिया, उपयंत्री अम्बालाल मेघवाल व राजस्व अधिकारी टेकचंद बुनकर ने कलेक्टर जैन को स्मृति वन में स्थापित कुंए का अवलोकन कराकर इसका गहरीकरण कराने संबंधी योजना से अवगत कराया। स्मृति वन में जहां संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों सहित अन्य पर्यावरण प्रेमियों ने श्रमदान किया। वहीं नपा अमले ने पारसी बावड़ी में बावड़ी के आसपास साफ-सफाई करने के साथ ही बगीचा में स्वच्छता अभियान भी चलाया।

इस दौरान संकल्प पर्यावरण संस्था के डॉ. एच.एन. गुप्ता, किशोर बागड़ी, रमेश मोरे, इंजीनियर बाबूलाल गौड़, नवीन कुमार अग्रवाल, के.के. टांक, डॉ. राकेश वर्मा, एडवोकेट अजय भटनागर, समाजसेवी कमल मित्तल, इलियास भाई कुरैशी, केशव मनोहर चौहान, सत्येन्द्र सिंह राठौर, निर्मलदेव नरेला, जगदीश शर्मा, मनीष जैन, जुजर भाई, राजकुमार सिन्हा, डॉ. महिपालसिंह चौहान, केप्टन आर.सी. बोरीवाल, कैलाश गर्ग कुण्डला वाले, नपा के राजेश (पप्पू मंगल), राजेन्द्र उपाध्याय, सुरेश पंवार सहित अनेक पर्यावरण प्रेमी तथा नपा कर्मचारी उपस्थित थे।