BIG NEWS : वार्ड पार्षद पति की दबंगाई से कर्मचारी परेशान, नगर परिषद कार्यालय के सामने दिया धरना, फिर CMO और मनासा थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन, की ये बड़ी मांग, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर

वार्ड पार्षद की दबंगाई से कर्मचारी परेशान

BIG NEWS : वार्ड पार्षद पति की दबंगाई से कर्मचारी परेशान, नगर परिषद कार्यालय के सामने दिया धरना, फिर CMO और मनासा थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन, की ये बड़ी मांग, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर

मनासा। नगर परिषद के वार्ड क्रमांक- 14 के पार्षद पति जाकिर हुसैन द्वारा आए दिन नगर परिषद कर्मचारियों से  दुर्व्यवहार, गाली गलौच व धमकियों से परेशान होकर कर्मचारियों ने गुरुवार को नगर परिषद कार्यालय के सामने धरना दिया, और पार्षद पति के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर कार्यभार बंद रखकर CMO रितेश पाटीदार व थाना प्रभारी एसके यादव को ज्ञापन सौपा। 

जानकारी के अनुसार, पार्षद पति द्वारा दिनांक- 6 जून 2024 को नगर परिषद निर्माण शाखा कर्मचारी अर्पित दानगढ़ से अनायास गाली गलोच कर उसे मारने की धमी दी। आये दिन प्रत्येक विभाग के सभी कर्मचारीयो के साथ भी इसी तरह अभद्रता के साथ पेश आते व शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करते। गुस्साए निकाय कर्मचारीयो व्दारा जाकिर हुसैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की मांग करते हुए परिषद कार्यालय के सामने धरना देकर सीएमओ ज्ञापन सौंपा। फिर मनासा थाने पहुंच थाना प्रभारी एस.के यादव को भी ज्ञापन सौंपा। इस बीच नगर में सफाई, पानी, बिजली आदि कार्य बाधित रहा। 

कर्मचारियों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि, अगर वार्ड पार्षद के खिलाफ तत्काल कार्रवाई नहीं की, तो नगर परिषद के सभी कर्मचारी अनिश्चितकालीन धरना और नगर में कार्य बंद रहेगा। ज्ञापन के बाद पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए वार्ड पार्षद पति जाकिर हुसैन के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचने व कर्मचारियों के साथ अभद्रता और गाली-गलौज करने के मामले में विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया।