ELECTION NEWS: नगरीय निकाय चुनाव, वार्ड-12 का चुनावीरण, कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का जनसंपर्क, प्रत्याशी विकास ने रहवासियों के सामने झुकाया सिर, अमूल्य वोट देने की अपील, पढ़े खबर

नगरीय निकाय चुनाव, वार्ड-12 का चुनावीरण, कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का जनसंपर्क, प्रत्याशी विकास ने रहवासियों के सामने झुकाया सिर, अमूल्य वोट देने की अपील, पढ़े खबर

ELECTION NEWS: नगरीय निकाय चुनाव, वार्ड-12 का चुनावीरण, कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का जनसंपर्क, प्रत्याशी विकास ने रहवासियों के सामने झुकाया सिर, अमूल्य वोट देने की अपील, पढ़े खबर

नीमच। शहर में चुनावी दंगल का मुकाबला रौमांचक होता नजर आ रहा है। यहां भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपना जोर आजमा रहे है। अपनी जीत के लिए भरपूर प्रयास करते हुए रोजाना तूफानी जनसंपर्क भी कर रहे है, और जनता से आशीर्वाद के साथ उनके हक में अमूल्य वोट डालने की अपील करते नजर आ रहे है। शहर के वार्ड- 12 में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। यहां से कांग्रेस प्रत्याशी विकास राव शिन्दे रोजाना वार्ड के बीच पहुंचकर उनका आशीर्वाद लेने के साथ मतदान करने की अपील कर रहे है। 

शनिवार को भी प्रत्याशी विकास राव शिन्दे का तूफानी जनसंपर्क वार्ड में देखने को मिला। इस दौरान वह वार्ड में मौजूद रहवासियों के पास बारी-बारी से पहुंचे, और उनसे अपना अमूल्य मतदान कांग्रेस के हक में देने की अपील करते हुए विकास ने स्वयं को विजयी बनाने की बात कहीं। देखने को आया कि, विकास रहवासियों के सामने वोट की अपील करते हुए कई जगहों पर नत मस्तक भी हुए। विकास करेगा वार्ड का विकास के नारे के साथ घंटों तक यह जनसंपर्क देखने को मिला। इस दौरान महिलाओं और बच्चों ने भी अपनी अहम भूमिका निभाई। 

गौरतलब है कि, विकास राव शिन्दे पत्रकारिता क्षेत्र से लंबे समय से जुड़े हुए है, और सामाजिक स्तर पर भी सतर्क रहते हुए कार्य करते है। आज जनसंपर्क के दौरान जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष विष्णु परिहार, पूर्व अध्यक्ष कपिलसिंह चौहान, पूर्व अध्यक्ष श्याम गुर्जर, सचिव भारत सिंह सोलंकी, चिराग फगवार और राजा प्लास सहित कई पत्रकारों ने भी विकास राव श्न्दि के जनसंपर्क में पहुंचकर योगदान दिया। 

वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीत कांठेड़, हरीश दुआ, सत्तू पाटीदार, देवेन्द्र पाटीदार, उमराव सिंह गुर्जर, मुकेश कालरा, अनिल चौधरी, बाबू सलीम, कमल मित्तल और मनोहर अम्भ सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहें।