BIG NEWS : झाड़ियों में मिला नवजात, तो गांव में फैली सनसनी, फिर अफजलपुर थाना पुलिस पहुंची मौके पर, अब जांच शुरू, आखिर कौन है ये शिशु, मामला मंदसौर जिले का, पढ़े खबर

झाड़ियों में मिला नवजात

BIG NEWS : झाड़ियों में मिला नवजात, तो गांव में फैली सनसनी, फिर अफजलपुर थाना पुलिस पहुंची मौके पर, अब जांच शुरू, आखिर कौन है ये शिशु, मामला मंदसौर जिले का, पढ़े खबर

मंदसौर। जिले के अफजलपुर थाना खेत्र के ग्राम झावल में झाड़ियों में अज्ञात नवजात मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई, जिसकी सूचना रहवासियों ने डायल हंड्रेड और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डाॅक्टरों की निगरानी में नवजात को रखा गया है, और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

बताया जा रहा है कि, डायल 100 में तैनात सैनिक देवीसिंह और पायलेट मनीष धाकड़ सहित ग्राम कोटवार सलीम खान, सरपंच लाला गुर्जर और आशा कार्यकर्ता भी मौके पर आंए, और नवजात को जिला अस्पताल मंदसौर पहुंचाया। जहां उसका उपचार जारी है। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।