BIG NEWS : बदनावर फोरलेन पर भीषण सड़क हादसा, टैंकर बना काल, कार के साथ इसे भी मारी टक्कर, मंदसौर के चार लोगों सहित कुल सात की दर्दनाक मौत, पढ़े खबर
बदनावर फोरलेन पर भीषण सड़क हादसा

मंदसौर। उज्जैन-बदनावर फोरलेन के ब्रिज पर बुधवार रात करीब 11 बजे बदनावर में बड़ा सड़क हादसा हो गया। रांग साइड से आ रहे गैस टैंकर ने कार व पिकअप वाहन को टक्कर मार दी। भिड़ंत में करीब 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में कुछ लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए। इन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।
बताया जा रहा है कि, हादसा इतना भयावह था कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इसमें कुछ लोग फंसे रहे, जिन्हें बड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा सका। बताया जा रहा है कि ये सभी इंदौर में फाइनेंस कंपनी की पार्टी में शामिल होकर लौट रहे थे। पुलिस के अनुसार टैंकर रांग साइड से तेज स्पीड में चल रहा था जबकि टियागो गाड़ी भी तेज स्पीड में थी।
पुलिस ने बताया कि, टियागो कार क्रमांक एमपी.14.सीडी.2552 और ट्रक का नंबर जीजे.12.एबाय.8769 है। पुलिस ने मृतकों में गिरधारी पिता नंदलाल माखीजा (44) निवासी रामटेकरी मंदसौर, अनिल पिता सत्यनारायण व्यास (43) निवासी नामली रतलाम, वीरम पिता प्रभुलाल धनगर निवासी मोटाडा बहादुरपुर सीता मूंगा मंदसौर, चेतन बाघरवाल पिता दिलीप बगेरवाल (23) निवासी खानपुरा प्रतापगढ रोड जिला मंदसौर (रतलाम रैफर के दौरान मृत्यु हुई है। मेडीकल कालेज में शव है)
वहीं नई बोलेरो पिकअप (कैम्पर) मृतक बना उर्फ लालसिंह पिता निवासी मेघदूत होटल के 400 मीटर आंगे मिठाई नास्ता चाय नास्ता मृतक, अनूप पिता हनुमानराम पूनिया (23) जाट निवासी जोधपुर (चालक), जितेन्द्र पिता श्रीरारम पुनिया बडलिया थाना जबर निवासी जोधपुर को मौत हो गई।
साथ ही जगदीश पिता रामेश्वर बैरागी (50) निवासी जोधपुर, लिखमाराम (जिसका नाम प्रीएमएलसी में विक्रम लिखा था) पिता मांगीलाल निवासी जोधपुर, दीपक पिता दुर्गाराम (30) पुनिया जाट ऊणी जोधपुर घायल हुए है।
दीपक द्वारा बताया है कि, उसका पिता दुर्गाराम मेघदूत होटल उज्जैन के पास थोड़ा सा आगे काम करता हैं, जिसका मोबाईल नंबर 9166-38410 हैं। की मौत की पुष्टि की है। अन्य मृतकों की हादसे के बाद देर रात तक भी पहचान नहीं हो पाई। इस हादसे की चपेट में एक पिकअप वाहन भी आया। इसमें सवार लोग भी हादसे का शिकार हुए हैं।