फ्रॉड काॅल कर लोगों को फांसते, वीडियो दिखाकर ब्लैकमेलिंग भी, पुलिस ने किया सेक्स एक्सटॉर्शन का पर्दाफाश, गिरोह के 3 आरोपी रिमांड पर, पढ़े ये खबर

फ्रॉड काॅल कर लोगों को फांसते,

फ्रॉड काॅल कर लोगों को फांसते, वीडियो दिखाकर ब्लैकमेलिंग भी, पुलिस ने किया सेक्स एक्सटॉर्शन का पर्दाफाश, गिरोह के 3 आरोपी रिमांड पर, पढ़े ये खबर

सेक्स रैकेट एक्सटॉर्शन के माध्यम से सायबर ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह के 3 आरोपियों 6 मार्च तक पुलिस रिमांड पर, रिमांड अवधि में पुलिस यह पता लगाएगी की गैंग ने कितने लोगों को सेक्सटॉर्शन का शिकार बनाया है, गैंग का मुख्य सरगना सहित दो आरोपी अब भी फरार हैं, आरोपियों के हैंडलर बैंक खातों से करीब डेढ़ करोड़ का ट्रांजेक्शन मिला है,

यह था मामला
सीतामऊ पुलिस ने सेक्सटॉर्शन के जरिए ब्लैकमेल करने वाली गैंग के तीन सदस्यों को गुरुवार को गिरफ्तार किया था, जिले में बदमाशों ने 28 फर्जी अकाउंट खुलवाकर डेढ़ माह में करीब 1 करोड़ 45 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन किया, तीनों आरोपी भरतपुर राजस्थान के राहिल मुसलमान के सम्पर्क में थे, एसपी अनुराग सुजानिया के मुताबिक फरियादी दशरथ भाम्भी ने शिकायत दर्ज करवाई थी, कि उसका फर्जी एकाउंट के माध्यम से बड़ा ट्रांजेशन हो रहा है, पुलिस ने कुछ लोगों को चिन्हित कर इनकी गतिविधियों पर नजर रखना शुरू की, इसी दौरान यह तथ्य सामने आया कि साइबर ठग द्वारा राजस्थान के भरतपुर से करोड़ों रुपए की ठगी की जा रही है, इसकी लिंक मंदसौर जिले से होकर बैंक खातों के माध्यम से संचालित किया जा रहा है,

मामले में पानपुर निवासी लाला शाह उर्फ सद्दाम पिता सत्तार शाह (28), महुआ थाना सीतामऊ निवासी हरीश पिता कुशाल मालवीय (30), नरसिंह पिता गणेशराम मालवीय (24) को गिरफ्तार किया, दो आरोपी सूंठी निवासी जीवन पिता सुरेश पाटीदार व भरतपुर राजस्थान निवासी राहिल मुसलमान फरार हैं, प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि भरतपुर निवासी द्वारा कुछ चिह्नित आरोपियों से आमजन को लालच देकर उनसे अकाउंट खुलवाया जा रहा था,  इसमें वहां बैठे हुए ठग देश-विदेश में रह लोगों को न्यूड वीडियो कॉल (सेक्सटॉर्शन) के माध्यम से ब्लैकमेल कर सायबर ठगी कर रहे हैं, आरोपीयो को कोर्ट में पेश किया जहां पुलिस को 6 मार्च तक का रिमांड मिला है,

ऐसे करते थे ठगी
आरोपी सोशल मीडिया पर लड़कियों के नाम एकाउंट बनकर लोगो को फंसाते थे, कोई व्यक्ति झांसे में फंसता तो उससे वीडियो सेक्स के लिए ऑफर करते थे, जैसे ही पीड़ित व्यक्ति वीडियो कॉल में रिसीव करता, उसे स्क्रीन रिकॉर्ड कर लेते हैं। इसके बाद उस वीडियो को एडिट कर न्यूड क्लिप तैयार कर ब्लैकमेलिंग शुरू करते, वीडियो रिश्तेदारों परिचितों को वायरल करने की धमकी देकर रुपए खाते में ट्रांसफर करवाते थे, आरोपियों ने जिले मे कई लोगों को सेक्सटॉर्शन का शिकार बनाया, हालांकि समाज मे इज्जत खोने के डर से लोगो सामने नहीं आते,