BIG NEWS: बाइक पर रखी थैली गायब, तो गरोठ थाने में शिकायत, पुलिस जांच में बड़ा खुलासा, आरोपी गिरफ्तार, और रूपए भी बरामद, वारदात कबूली...! पढ़े ये खबर
बाइक पर रखी थैली गायब, तो गरोठ थाने में शिकायत, पुलिस जांच में बड़ा खुलासा, आरोपी गिरफ्तार, और रूपए भी बरामद, वारदात कबूली...! पढ़े ये खबर
मंदसौर। एसपी अनुराग सुजानिया (भा.पु.से.) के निर्देशन में एवं गरोठ एएसपी महेन्द्र तारनेकर एवं एसडीओपी सुश्री निकिता सिंह के मार्गदर्शन में गरोठ थाना प्रभारी कमलेश सिंगार के कुशल नेतृत्व में चोरी के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।
जानकारी के अनुसार फरियादी हरदयाल पिता कमलेश चावला निवासी चंदवासा, थाना शामगढ़ ने गरोठ थाने पर रिपोर्ट किया कि वह बीती दिनांक- 31 मई को बेंक ऑफ इंडिया गरोठ गया, और वहां अपने परिचित देवीलाल धाकड निवासी बर्डिया इस्तमुरार से 3 लाख 90 हजार रुपये उधार लेकर पेसे व आधार कार्ड, पेन कार्ड अपनी थैली में रख बाइक के हेंडल थेली को टांग कर जाने लगा। तभी कोई अज्ञात व्यक्ति बाइक पर से उसकी पैसे की थेली निकालकर चोरी कर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर गरोठ थाने में अपराध क्र. 212/23 धारा- 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते थाना प्रभारी कमलेश सिंगार द्वारा तत्काल अलग-अलग टीम का गठन कर क्षेत्र में चैकिंग व घेराबंदी की। साथ ही घटनास्थल व आसपास के केमरे चेक किये गये। इस दौरान दो व्यक्ति बाइक से पेसे की थैली निकाल कर ले जाते दिखाई दिये।उक्त चोरी करने वाले व्यक्तियो के आने जाने का रुट के केमरे भी चेक किये। गरोठ थाना थाना प्रभारी कमलेश सिंगार को उक्त व्यक्ति राजगढ़ तरफ के होने की सुचना प्राप्त हुई।
फिर वरिष्ट अधिकारी के निर्देशन में तत्काल थाना प्रभारी गरोठ के नेतृत्व में एक टीम गठित कर राजगढ़ तरफ रवाना की, जो राजगढ़ जिले थाना बोडा में बारीकी से जानकारी प्राप्त की, तो पता चला कि, गरोठ निवासी रमजान उर्फ रमजानी पिता मुनीर बेग द्वारा रेकी कर आरोपियों को बाहर से बुलाकर चोरी करवाता है।
रमजान उर्फ रमजानी से बारिकी से पुछताछ कि, उसके द्वारा बताया गया कि, वह बेंक व एटीएम के आसपास कचरा बिनने के बहाने रेकी करता है, व राजगढ तरफ से सासी कंजर समाज के लोगो को बुलाकर रेकी कर बताकर चोरी करवाता है। उक्त घटना की रेकी भी उसने की थी। ऋषि उर्फ कृषिक उर्फ अर्जुन पिता सिकंदर जाति सासी कंजर निवासी व कालु पिता बनवारी जाति सासी कंजर निवासी कडिया चोरसिया थाना बोडा जिला राजगढ़ के साथ मिलकर चोरी की थी।
घटना के बाद तीनो आरोपी बोलिया रोड़ तरफ गये व आरोपी ऋषि एवं कालु ने आरोपी रमजान को उसके हिस्से के 10 हजार रुपये दिये व शेष राशि व थेली को आरोपी ऋषि एवं कालु अपने साथ लेकर चले गये। आरोपी रमजान से 9 हजार रुपये जप्त किये एवं आरोपी रमजान की निशादेही से आरोपी ऋषि एवं कालु के घर दबिश देते दोनों आरोपी घर पर नही मिले। फिर तलाशी में आरोपी कालु के घर से फरियादी की थेली, आधार कार्ड, पेन कार्ड व 1 लाख 91 हजार जप्त किये। प्रकरण मे फरार आरोपी की तलाश व अग्रिम विवेचना जारी है।
यह आरोपी गिरफ्तार, तो यह फरार-
उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस ने रमजान उर्फ रमजानी पिता मुनीर (35) निवासी मुस्लिम मोहल्ला गरोठ को गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपी कालु पिता बनवारी जाति सासी कंजर निवासी कडिया चोरसिया थाना बोडा जिला राजगढ़ और ऋषि उर्फ कृषिक उर्फ अर्जुन पिता सिकंदर जाति सासी कंजर निवासी कडिया चोरसिया थाना बोडा जिला राजगढ़ की तलाश जारी है।
सराहनीय कार्य-
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कमलेश सिंगार थाना प्रभारी गरोठ, उनि. भारत कटारा, मनोज महाजन, का. उनि सुभाष गिरी, का. उनि हरिकिशन चोधरी, सउनि गजानंद शर्मा, का. प्रआर चत्तर सिंह, देवेन्द्र सिंह, जगन्नाथ गुर्जर, आरक्षक अनिल यादव, अजय, मनीष, मनीष, रवि नेका, पंकेश कुमावत, तुलसीराम, आर. चालक सुल्तान का सराहनीय योगदान रहा। जिन्हें पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरुस्कृत किया जावेगा।