NEWS: जिला पंचायत CEO पहुंचे जावद क्षेत्र, पंचायतों का किया आकस्मिक निरीक्षण, लापरवाही पर इन्हें थमाया नोटिस, तो इनका वेतन काटने के भी निर्देश, पढ़े खबर
जिला पंचायत CEO पहुंचे जावद क्षेत्र
नीमच। जिले के जावद क्षेत्र की ग्राम पंचायत सुठोली में पंचायत के विकास कार्यो को समय पर पूर्ण नही करने और जनकल्याण कारी योजनाओं में लक्ष्य पूर्ति नही करने पर ग्राम पंचायत के सचिव भगतराम चंदेल ओर सहायक सचिव मनोहर प्रजापत को नोटिस जारी करने के निर्देश आकस्मिक निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद (आय.ए.एस) ने जनपद सीईओ आकाश धारवे को मौके पर दिए।
साथ ही समस्त ग्राम पंचायतों के लिए रूफ टॉप वाटर हार्वेस्टिंग का एक एक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए, ओर ग्राम पंचायतों में रेट्रो फिटिंग कार्य की ऑनलाइन पोर्टल पर इंट्री कराने, प्रधानमंत्री आवास पूर्ण कराने, सामुदायिक स्वच्छता परिसर के कार्य पूर्ण करने, आय.एच.एच.एल अंतर्गत हितग्रहियों के स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत राशि के मांग पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही मनरेगा योजना अंतर्गत नंदन फलोद्यान योजना में अधिक से अधिक हितग्राहियो का चयन करने के निर्देश भी जिला पंचायत सीईओ ने दिए है।
जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम पंचायत भगवानपुरा के निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत के सोलर पैनल को चालू करने, पंचायत परिसर की सफाई कराकर पौधे लगाने व प्रधानमंत्री आवास के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत मांडा व दड़ौली में पंचायत परिसर को व्यवस्थित करने, साफ सफाई करने और पोधेरोपन कराने के निर्देश सबंधित सचिवों ओर रोजगार सहायकों को दिए।
ग्राम पंचायतों के निरीक्षण के समय जनपद जावद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश धारवे, पी.सी.ओ हंसराज बोहरा और सबंधित ग्राम पंचायतों के पदाधिकारी उपस्थित थे।