BIG NEWS: जब गांव में घुसा ये खूंखार जानवर, तो मची भगदड़, फिर रेस्क्यू टीम पहुंची मौके पर, घंटों की मेहनत के बाद पिंजरे में कैद हुआ मगर, क्या है मामला...! पढ़े ये खबर

जब गांव में घुसा ये खूंखार जानवर

BIG NEWS: जब गांव में घुसा ये खूंखार जानवर, तो मची भगदड़, फिर रेस्क्यू टीम पहुंची मौके पर, घंटों की मेहनत के बाद पिंजरे में कैद हुआ मगर, क्या है मामला...! पढ़े ये खबर

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या 

मनासा। तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोखमपुरा में बुधवार देर रात नाले के रास्ते होते हुए ग्राम पंचायत में नाले के पास एक मगरमच्छ पंहुचा। ग्रामीणों ने जैसे ही मगरमच्छ को देखा, तो सूचना वन विभाग परिक्षेत्र अधिकारी शरद जाटव को दी। वन परिक्षेत्र अधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल मौका स्थल पर रेस्क्यू टीम को भेजा। 

टीम ने मौके पर पहुंच करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ को सुरक्षित पिंजरे में कैद किया। मगर करीब 5 फिट लंबा व 50 किलो वजनी था। गांव से मात्र 100 मीटर दूरी पर आ पहुंचे मगरमच्छ को देखने देर रात भीड़ जमा हो गयी। टीम ने मगरमच्छ का रेस्क्यु कर गांधी सागर जलाशय में सुरक्षित छोड़ा। रेस्क्यु टीम में रेस्क्यु प्रभारी मिठूसिंह चंद्रावत, वाहन चालक प्रेमसिंह गोंड चालक आत्माराम मीणा का सराहनीय कार्य रहा।