SHOK SANDESH: श्रीमति रामेश्वरीदेवी गोयल का निधन, परिवार में शोक की लहर, उठावना आज शाम को

श्रीमति रामेश्वरीदेवी गोयल का निधन, परिवार में शोक की लहर, उठावना आज शाम को

SHOK SANDESH: श्रीमति रामेश्वरीदेवी गोयल का निधन, परिवार में शोक की लहर, उठावना आज शाम को

नीमच। हमारी काकीजी, गोविन्दवल्लभ व कृष्णकान्त (कन्नु) की माताजी, विष्णु, सर्वेश, मिनाक्षी, उत्कर्ष एवं उन्नति की दादी, दर्षिता एवं तोशिता की पड़दादी श्रीमति रामेश्वरीदेवी गोयल (धर्मपत्नी स्व. प्रभुदयाल जी गोयल, कुल्हाड़ा सेठ) का श्रीजी शरण दिनांक- 23 फरवरी 2023 को हो गया है। 

जिनका उठावना आज 25 फरवरी 2023, शनिवार सायं 4 बजे माहेश्वरी भवन, वीरपार्क रोड़, नीमच पर रखा गया है।

शोकाकुल- मिडुलाल, ओमप्रकाश, केदार, जगदीश, गिरधारीलाल (गोकुल), गोविन्द, डॉ. सुभाष गोयल एवं समस्त चुन्ना-मुन्ना परिवार

फर्म- वृजवासी मिष्ठान, विष्णु एजेंसी नीमच, श्री बालाजी एण्ड संस इन्दौर, शशि प्रोडक्ट्स नीमच, वक्रतुण्ड टाउनशिप, इन्दौर हरिदास इंटरप्राईजेस, इन्दौर

नोट- नियमित बैठक का समय सायं 4 से 5.30 तक निज निवास वृजवासी मिष्ठान, फोरजीरो के सामने, टैगोर मार्ग, नीमच पर रहेगा।

नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर द्वारा दी गई है।