NEWS: नगर पालिका ने निकाली मतदाता जागरूकता वाहन रैली, शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए पहुंची इस कार्यालय पर, आमजन को दिया ये संदेश, पढ़े खबर

नगर पालिका ने निकाली मतदाता जागरूकता वाहन रैली

NEWS: नगर पालिका ने निकाली मतदाता जागरूकता वाहन रैली, शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए पहुंची इस कार्यालय पर, आमजन को दिया ये संदेश, पढ़े खबर

नीमच। शहर के नागरिकों को मतदान के लिये जागरूक करने व आने वाली 13 मई को लोकसभा निर्वाचन में शत, प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिये नगर पालिका द्वारा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन के निर्देश पर एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी महेन्द्र वशिष्ठ के मार्गदर्शन में शहर मतदाता जागरूकता वाहन रैली निकाली। रैली का शुभारंभ एसडीएम ममता खेडे ने हरी झंडी दिखाकर किया। 

वाहन रैली नगर पालिका कार्यालय से लायंस पार्क चौराहा, विजय टाॅकीज चौराहा, कमल चौक, फव्वारा चौक, मैसी शौरूम चौराहा, अम्बेडकर रोड़ होते हुए पुनः नगर पालिका कार्यालय पहुंची। रैली में कार्यालय अधीक्षक कन्हैयालाल शर्मा, एनयूएलएम प्रभारी प्रवीण आर्य, उपयंत्री अरविन्द सिंह, धर्मेन्द्र बुन्देला, स्वास्थ्य अधिकारी घनश्याम नागदा सहित नगर पालिका के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें। 

सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो- 

मतदाता जागरूकता वाहन रैली में नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी हाथों में मतदाता जागरूकता के नारे लिखी तख्तियां लिये तथा सारे काम छोड़ दो-सबसे पहले वोट दो व देश का गर्व-मतदान का पर्व, अपना फर्ज निभाना है-वोट डालने जाना है, जैसे नारे लगाते हुए चल रहे थे। आगे-आगे नगरपालिका का मतदाता जागरूक रथ पर मतदाता जागरूकता गीत बज रहे थे। साथ ही माईक द्वारा नागरिकों को मतदान के लिये जागरूक किया जा रहा था।