BIG NEWS : मनासा न्यायालय परिसर में चोरी की वारदात, टेबल पर रखे बैग से निकाले रूपए, पलक झपकते ही लाखों उड़ाएं, अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस, पढ़े खबर
मनासा न्यायालय परिसर में चोरी की वारदात

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या
मनासा। मनासा न्यायालय परिसर से बुधवार को एक युवक का एक लाख सत्तर हजार रुपये से भरी थैली बेग में से चोरी होने का मामला सामने आया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
मिली जानकारी अनुसार, विक्रम पिता रामेश्वर गुर्जर निवासी शीतला माता मंदिर मनासा बुधवार को सुबह अक्षय क्रेडिट बैंक से जमा पूंजी से एक लाख पचहत्तर हजार रुपए निकाल कर लाया। जिसमें से पांच हजार रुपए उसने अपनी जेब में रख लिए, बाकी के रुपए की थैली बेग में रखकर न्यायालय परिसर में जहां बैठने वाले मौसी के लड़के राकेश पिता बापूलाल गुर्जर निवासी भदवा को देने के लिए गया। इसी बीच राकेश गुर्जर किसी काम से बैंक गए हुए थे, कुछ ही समय की आने की बोला।
दोपहर साढ़े 12 बजे करीब विक्रम ने रुपयों से भरी थैली का बैग वकील के टेबल पर रख दिया और इंतजार करने लगा। इसी बीच विक्रम पास ही कुछ दूरी पर पानी पीने चला गया। इस दौरान कोई अज्ञात चोर टेबल पर रखा बेग से नकदी से भरी थैली उठाकर रफूचक्कर हो गया। जब उक्त युवक पानी पीकर टेबल आया और देखा तो वहा से उसके बैग में रखी थैली गायब थी। बैग में रखी थैली चोरी होने की सूचना मनासा थाना पुलिस को दी तो पुलिस ने न्यायालय परिसर सहित दुकानदारों के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए। फरियादी ने घटना की रिपोर्ट मनासा थाने पर भी दर्ज करवाई है।